बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता

लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को त्रिलोक नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय एनसीसी कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश में निकाली गई रैली महाविद्यालय से निकल कर टांडा कस्बे में तहसील परिसर कोतवाली परिसर एसडीएम आवास नेहरू नगर होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मतदाताओं से अपील किया कि देश को मजबूत व लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। इस दौरान कैडेट्स ने कहा कि बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता। युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी सिंह खुशबू अंजुम अंशू शुक्ल शालू कंचना रहनुमा मोनी पूजा वर्मा शकुंतला आदि कैडेट्स शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 10:44 PM (IST)
बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता
बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता

अंबेडकरनगर : लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। त्रिलोक नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय एनसीसी कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश में निकाली गई रैली महाविद्यालय से निकल कर टांडा कस्बे में तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, एसडीएम आवास, नेहरू नगर होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मतदाताओं से अपील किया कि देश को मजबूत व लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। इस दौरान कैडेट्स ने कहा कि बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी सिंह, खुशबू, अंजुम, अंशू शुक्ल, शालू, कंचना, रहनुमा, मोनी, पूजा वर्मा, शकुंतला आदि कैडेट्स शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी