कृषि अध्यादेश को रद किया जाए

आलापुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांगपत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:52 PM (IST)
कृषि अध्यादेश को रद किया जाए
कृषि अध्यादेश को रद किया जाए

अंबेडकरनगर : किसान संग्राम समिति के सदस्यों ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आलापुर तहसील मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव को सौंपा।

किसान संग्राम समिति के सत्यदेव पाल, मोहम्मद यासीन, भगवान दास, दिनेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद पांडेय, रामजियावन वर्मा ग्रामीणों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कृषि अध्यादेश को रद किए जाने, निजीकरण पर रोक लगाने, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली रोक कर ऑफलाइन शिक्षण कार्य कराने, हर हाथ को काम दिलाने, प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कड़े नियम बनाने, छुट्टा जानवरों का स्थाई हल निकाले जाने, विद्युत बदहाली दूर किए जाने आदि मांगें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी