रास्ते के विवाद में मारपीट व तोड़फोड़, 10 महिलाएं समेत 19 घायल

भीटी थाने के मदारभारी गांव की घटना गंभीर हालत में दो लखनऊ रेफर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 10:56 PM (IST)
रास्ते के विवाद में मारपीट व तोड़फोड़, 10 महिलाएं समेत 19 घायल
रास्ते के विवाद में मारपीट व तोड़फोड़, 10 महिलाएं समेत 19 घायल

अंबेडकरनगर: रास्ते के विवाद में घर में घुसकर लाठी-डंडे, ईट-पत्थर से जमकर मारपीट हुई। घर व बाहर रखे सामानों में तोड़फोड़ की। दोनों पक्षों से 10 महिलाएं समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला आदि धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है।

मदारभारी गांव के मजरे धूसा की विमला देवी व भागीरथी के बीच भूमि को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। गत दिनों नींव खोदाई को लेकर बवाल हुआ था। इसकी शिकायत एसपी तक पहुंची थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से क्षुब्ध आरोपित बृजेश निषाद पक्ष ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घर में रखी कुर्सी, चारपाई, तख्त व घरेलू सामानों समेत टीनशेड में तोड़फोड़ की।

भागीरथी, रेनू, टीमू, मालती, बोतल, शीला, दीपक, सिगारा देवी, रंजीत, रोशनी, गुंजन, सरोजा, गीता, सोनी, भोलू तथा दूसरे पक्ष के झिनकू, मायाराम, रामचंद्र व विमला देवी आदि घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को भीटी सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से शीला व भागीरथी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर दिनेश, राजेश, उपेंद्र, राकेश, हरिकुमार, रामसकल, बृजेश, विकल, शिवम, विकास, देवांश, आलोक, राजन, बृजेश निषाद, संतोष, राम सजीवन, मायाराम, रामप्रकाश, सुरजीत, सोनू आदि 25 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला, एससी-एसटी एक्ट, लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल के विवाद में मारपीट में छह घायल:

किछौछा: बसखारी थाने के कोतूपुर गांव में मोबाइल को लेकर उपजे विवाद से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें छह लोग घायल हुए। यहां के राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि चार नवंबर को उसके भाई अंशू शुक्ला की मोबाइल गायब हो गई थी। गांव के ही शंकर निषाद के पास होने की चर्चा थी। अंशू ने शंकर से पूछा तो वह गाली-गलौज देने लगा। अंशू, उनके पिता अवधेश, माता पूनम शाम सात बजे घर जा रहे थे कि शंकर तथा रामू, पहाड़ी, रामचरन और लगभग आधा दर्जन लोग कुल्हाड़ी, फावड़ा, डंडे से हमला बोल दिया। पहाड़ी ने लाठी से पूनम के पेट में मार दिया, इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। अवधेश को कुल्हाड़ी से मारकर बाएं पैर के घुटने को क्षतिग्रस्त कर दिया।

थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर शंकर, रामू और पहाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी