12 केंद्रों पर युवाओं संग 45 गांवों में टीकाकरण

जिले में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण आज मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा। आवश्यक तैयारियां शुरू करवा दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 09:55 PM (IST)
12 केंद्रों पर युवाओं संग 45 गांवों में टीकाकरण
12 केंद्रों पर युवाओं संग 45 गांवों में टीकाकरण

अंबेडकरनगर : जिले में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण आज मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। जिला मुख्यालय पर चार और जिला चिकित्सालय समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को रोजाना भी भांति 39 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। युवाओं को टीका लगवाने के पहले आरोग्य सेतु व उमंग एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।

मंगलवार से युवाओं के टीकाकरण के लिए कुल 12 केंद्र स्थापित किए गए हैं, इसके साथ ही अभिभावक सत्र भी चलेगा। इसके लिए जलालपुर और संयुक्त जिला चिकित्सालय को केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष वालों को प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में 50 व्यक्ति, बैंक आफ बड़ौदा अकबरपुर में 50 व्यक्ति, प्रेस क्लब में 50 व्यक्ति, विद्युत वितरण केंद्र अकबरपुर में 50 व्यक्ति, जिला चिकित्सालय में 100 व्यक्ति, सीएचसी अकबरपुर में 100 व्यक्ति, सीएचसी टांडा में 100, जलालपुर में 100, सीएचसी कटेहरी में 100, जहांगीरगंज में 100, भीटी में 100 तथा सीएचसी बसखारी में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए छह हजार डोज और 45 से अधिक वालों के लिए 3800 डोज है। जल्द ही और डोज मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोग निर्धारित केंद्रों पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं।

इन गांवों में 45 वर्ष से अधिक लोगों का होगा टीकाकरण : बसखारी ब्लाक के ग्राम मसड़ा मोहनपुर, उमरापुर मीनापुर, भिदूण तथा बीबीपुर, भीटी के बसोहरी, जैतपुर खास, दहेमा एवं उमरावां, भियांव के पख्खनपुर, किसुनदानपुर, चैनपुर तथा जोलहापुर, जहांगीरगंज के देवरिया बुजुर्ग, देवरिया पंडित, करौली लाठौरी तथा करौदी मिश्र, जलालपुर के सिसारा, बरौली, गयासपुर तथा ब्रहिमपुर, कटेहरी के प्रतापपुर चमुर्खा, सुरजूपुर, गौरा बसंतपुर तथा आमा, रामनगर के दिलावलपुर, इंदईपुर, बहरामपुर तथा पटना, टांडा के अरखापुर, लालापुर, सुलेमपुर तथा दौलतपुर काजी एवं अकबरपुर के रामनगर नरसिंहपुर, भुगवानपुर, बेलउवा बरियारपुर तथा कौरा गांव में टीकाकारण केंद्र बनाया गया है। यहां सिर्फ 45 साल के ऊपर वालों को टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी