महिलाओं, मरीजों व फ्रंटलाइन वर्कर समेत 2360 को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए अब रोजाना टीकाकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 11:40 PM (IST)
महिलाओं, मरीजों व फ्रंटलाइन वर्कर समेत 2360 को लगा टीका
महिलाओं, मरीजों व फ्रंटलाइन वर्कर समेत 2360 को लगा टीका

अंबेडकरनगर: कोरोना से बचाव के लिए अब रोजाना टीकाकरण होगा। इसी क्रम में सोमवार को मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय समेत कुल 11 केंद्रों के 53 बूथों पर आम लोगों के साथ बुजुर्गों, रोगियों, स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

प्रत्येक बूथ का लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित था। कुल 6480 के सापेक्ष 2360 फ्रंटलाइल वर्कर और आम नागरिकों को टीका लगा। 1700 लोग ऐसे शामिल हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इस बार लक्ष्य के 36 फीसद लोगों को टीका लगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने जिला चिकित्सालय, सीएचसी टांडा, हंसवर, बसखारी का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय वर्मा ने बसखारी, हंसवर केंद्र का निरीक्षण किया। अकबरपुर सीएचसी पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य विभागों के कर्मियों को भी टीका लगा। 45 वर्ष से अधिक 450 लोगों को पहली डोज और 52 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। सीएमओ ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का टीका रोजाना जारी रहेगा। इसलिए वृद्धजन, बीमार जरूर पहुंचें बौर टीका लगवाएं।

------------------

30 मिनट बाद लौटे घर : टीकाकरण के बाद महिला शोभावती, सुमनलता आदि आम नागरिकों ने बताया कि पहली डोज लगवाने के बाद कोई भी परेशानी महसूस नहीं हुई। 30 मिनट बैठने के बाद घर जाने के लिए कहा गया।

इन केंद्रों पर लगा टीका : जिला चिकित्सालय में 140, सीएचसी अकबरपुर में 409, सीएचसी टांडा में 244, मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में 46, भियांव में 137, बसखारी में 183, कटेहरी में 347, जलालपुर सीएचसी में 202, रामनगर में 365, भीटी में 92, जहांगीरगंज में 195 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी