तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, मां-बच्चों समेत छह घायल

अंबेडकरनगर : कोतवाली टांडा और बसखारी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार तड़के दो अनियंत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 10:09 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, मां-बच्चों समेत छह घायल
तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, मां-बच्चों समेत छह घायल

अंबेडकरनगर : कोतवाली टांडा और बसखारी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार तड़के दो अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने तथा पलट जाने से लाखों की संपत्ति के नुकसान के साथ ही छह लोग घायल हो गए।

विद्युतनगर में अकबरपुर से टांडा की तरफ आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से एक मकान में जा घुसा। इस घटना में मकान में सो रही एक महिला तथा उसके दो बच्चों के अलावा ट्रक चालक और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित टांडा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर विहरोजपुर गांव की है। मंगलवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे अकबरपुर की तरफ से टांडा की ओर एक ट्रक गिट्टी लादकर तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी बीच चालक की लापरवाही से ट्रक अनियंत्रित होकर गांव के धर्मराज पासवान पुत्र पलटूराम के मकान में जा घुसा। इस दौरान घर के एक कमरे में सो रही रीता देवी (30) पत्नी राकेश कुमार, दीपक (5) पुत्र राकेश कुमार, उत्वला (3) पुत्री राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक पंजाब के ब¨ठडा निवासी बीरा ¨सह व क्लीनर भोला ¨सह भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे टांडा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे का कारण चालक को नींद लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस ने धर्मराज की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत ने घटना और कार्रवाई की पुष्टि की।

शराब लदा ट्रक पलटा, 42 लाख का नुकसान

किछौछा संवादसूत्र के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में करीब 42 लाख रुपये की शराब का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मेरठ से आजमगढ़ के लिए ट्रक अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था। रास्ते में मंगलवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे भगाही नहर के आगे पेट्रोल टंकी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर ट्रक पलट गया। इसमें करीब साठ लाख रुपये कीमत की 1050 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी। इस दुर्घटना में खलासी और ड्राइवर इफकात बाल-बाल बच गए। ट्रक का चालक इफकात खान पुत्र आशिक अली निवासी मेदपुर मेरठ ने दुर्घटना का कारण संतुलन का खोना बताया। बसखारी पुलिस, आबकारी विभाग के डॉ. महेंद्र प्रताप वर्मा और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष बसखारी महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कागजात को देखने के बाद शराब वैध पायी गई है।

बोलेरो की चपेट में आया बाइक सवार

जलालपुर : बोलेरो की टक्कर से सोमवार दोपहर बाइक सवार घायल हो गया। उसे पहले सीएचसी नागपुर ले जाया गया, जहां हड्डी का डॉक्टर न होने के कारण परिजनों ने उसे नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। नगर निवासी युवक फुरकान पुत्र झगरू बाइक से अकबरपुर जा रहा था। वह नगर के वाजिदपुर एक्सचेंज के समीप पहुंचा था कि अचानक बोलेरो की चपेट में आ गया। कोतवाल शकुंतला उपाध्याय ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी