और आग बुझाने में नाकाम रहे अग्निशमन यंत्र

अंबेडकरनगर : कानपुर के निकट हुए रेल हादसे के बाद चौकन्ना हुए रेल प्रशासन ने व्यवस्था की निगरानी ते

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 10:55 PM (IST)
और आग बुझाने में नाकाम रहे अग्निशमन यंत्र

अंबेडकरनगर : कानपुर के निकट हुए रेल हादसे के बाद चौकन्ना हुए रेल प्रशासन ने व्यवस्था की निगरानी तेज कर दी है। गुरुवार को डीआरएम एके लोहाटी ने पूरी टीम के साथ अकबरपुर तथा मालीपुर रेलवे स्टेशन समेत रेल लाइन का जायजा लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम परखने की नीयत से डीआरएम ने रेलवे लाइनों के बीच आग जलाकर इसे यंत्रों के जरिए बुझाने का निर्देश दिया। इस दौरान आग भभकती रह गई और अग्निशमन यंत्र इसे बुझाने में नाकाम होकर ठंडा पड़ गया।

पूर्वाह्न करीब 11 बजे तकनीकी एवं निर्माण संबंधी अधिकारियों की टीम के साथ डीआरएम को लेकर विशेष ट्रेन अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का बारीकी से अलग-अलग निरीक्षण करने में जुट गई। आरक्षण एवं सामान्य टिकट काउंटर से लेकर सिग्नल विभाग, स्टोर रूम, पूछताछ, सूचना पट, लाइट, सफाई व्यवस्था तथा रेलवे लाइन का जायजा लिया। लिहाजा स्टेशन परिसर में आरक्षण काउंटर से लेकर स्टोररूम तक गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। प्रकाश व्यवस्था के बेहतर इंतजाम नहीं होने पर डीआरएम ने एलईडी लाइट के जरिए स्टेशन परिसर को रोशन करने का निर्देश दिया। रेलवे लाइन का नियमित निरीक्षण करते हुए प्राथमिकता के आधार पर खामियों को दूर करने के लिए कहा। सिग्नल कक्ष में पहुंची टीम ने यहां विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य तकनीकी निरीक्षण किया। इसपर संतोष जाहिर करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर राजकीय रेलवे पुलिस आफिस तक जायजा लिया। पूछताछ में लगे बदहाल कंप्यूटर व ध्वनि विस्तारक को देखने के बाद भी अफसर बगैर कुछ बोले आगे निकल गए। स्टेशन परिसर में शौचालय तथा पेयजल के साथ ही यात्रियों के बैठने एवं विश्राम के इंतजाम को और बेहतर किए जाने पर जोर दिया। तदुपरांत टीम में शामिल सीनियर डीओएम अजीत सिन्हा तथा सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ल के साथ विशेष ट्रेन के सैलून में सवार डीआरएम रेलवे ट्रैक की पीछे से निगरानी करते हुए मालीपुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक मालीपुर रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश देकर अधिकारियों की टीम शाहगंज रेलवे स्टेशन की ओर चल पड़ी। यहां निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर एसएन ¨सह, बृजेश कुमार यादव, महेंद्र कुमार मौर्य व संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी