सीडीओ आवास के सामने हो सकेगी सभा

अंबेडकरनगर : बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की श्रृद्धांजलि सभा आयोजित करने के लिए प्

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 10:26 PM (IST)
सीडीओ आवास के सामने हो सकेगी सभा

अंबेडकरनगर : बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की श्रृद्धांजलि सभा आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति की मांग को लेकर चल रहा धरना गुरुवार को चौथे दिन समाप्त हो गया। अब सीडीओ आवास के सामने सभा करने की अनुमति मिली है। पार्टी के रामसुरेश वर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है, पार्टी का जनाधार बढ़ने से अन्य दल के लोगों में खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को बढि़या बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राजभर ने कहा कि विरोधी कितनी भी समस्याएं पैदा करें लेकिन इस बार प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी के बगैर किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। धरने को मुख्य रूप से ओपी निगम, लालजी गौतम, राजमणि, राजेश वर्मा, श्रीराम वर्मा, सुनील गौड़, ओपी रंजन, आत्माराम यादव, रमाशंकर, संगीता, अंबेश कुमार, ¨पटू, रामनाथ, राकेश कुमार, अनिल, इंद्रेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी