खुली रही ओपीडी, 103 मरीजों का इलाज

अंबेडकरनगर : डेंगू, चिकनगुनिया एवं संक्रामक रोग के फैलते से शासन के निर्देश के पश्चात रविवार को जिल

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 09:23 PM (IST)
खुली रही ओपीडी, 103 मरीजों का इलाज

अंबेडकरनगर : डेंगू, चिकनगुनिया एवं संक्रामक रोग के फैलते से शासन के निर्देश के पश्चात रविवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी खुली रही। इस मौके पर 103 मरीजों का पंजीयन हुआ हालाकि इसमें से अधिक मरीजों का इलाज इमरजेंसी में हुआ। ओपीडी में डा. सीएस यादव, डा. पीएन यादव डा. एम बेग सहित चार डाक्टर मौजूद रहे। अलावा कोई नहीं था दवा वितरण काउंटर और पैथालाजी भी खुले रहे। सुबह आठ बजे से ही ओपीडी खुली इस बीच मरीजों का पंजीयन किया गया। चिकित्सक के मुताबिक रविवार होने से मरीज अधिक नहीं आए और सुबह दस बजे के बाद ही मरीजों का आना प्रारंभ हुआ इसमें अधिकतर इमरजेंसी मरीजों को भी देखा गया। 12 बजे के बाद कोई भी मरीज नहीं आए निर्देश पर सभी काउंटर खोले गए थे। ओपीडी में डा. सीएस यादव, डा. पीएन यादव डा. एम बेग सहित चार डाक्टर मौजूद रहे। पैथालाजी में अल्ट्रासाउंड आठ, एक्स-रे दस, खून की जांच 42 मरीजों की गई। इसमें अधिकतर भर्ती मरीजों की जांच की गई थी। पंजीयन के मुताबिक सात रोगी बुखार से पीड़ित की ओपीडी से ही दवा देकर भेजा गया। दो बजे तक सभी पटल खुले रहे। इस संबंध में सीएमएस डा. ओपी ¨सह ने दूरभाष पर बताया कि जानकारी के अभाव में मरीज कम आए लेकिन जो भी मरीज आए उनका इलाज, जांच एवं दवा दिया गया। उन्होंने बताया कि निर्देश पर सभी चिकित्सक भी मौजूद रहे जो ओपीडी में नहीं बैठ सके वे इमरजेंसी में मरीजों को देखा।

chat bot
आपका साथी