उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा होंगी पुरस्कृत: सीएमओ

अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के योजनओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशाओं के नाम जल्द से ज

By Edited By: Publish:Sat, 20 Aug 2016 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2016 10:26 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा होंगी पुरस्कृत: सीएमओ

अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के योजनओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशाओं के नाम जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई के साथ समय से ड्यूटी पर पहुंचें, अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गंगाराम चंद्रा ने शनिवार को कार्यालय में आहूत आशा सम्मेलन की तैयारी बैठक में सभी केंद्र प्रभारियों व डीपीएम कार्यालय के प्रभारी को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 23 अगस्त को आशा सम्मेलन का आयोजन नवीन मंडी समिति सिझौली में होना तय किया गया है। इसकी तैयारी में सभी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी भी जुट जाएं। सभी ब्लॉकों से 27 आशा का चयन किया जाना है। इसकी सूची तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराएं। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एके गुप्त को निर्देश दिया कि कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को गति दें। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी 27 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक ब्लाक से तीन आशा का चयन किया जाना है, जिनको प्रथम पुरस्कार में पांच हजार, द्वितीय तीन हजार तथा तृतीय पुरस्कार में एक हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। सीएमओ ने सोमवार तक सभी केंद्र प्रभारियों से चयनित आशाओं की सूची मांगी है। बैठक में अपर सीएमओ डा.एके गुप्त, डा. सतीराम, डा. महेंद्र कुमार, डा. हेमंत कुमार, डीपीएम अजय कुमार, विष्णु प्रताप यादव सहित सभी प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी