देर रात तक हटाया गया मलबा

अंबेडकरनगर : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर बगैर अनुमति जर्जर फुट ओवरब्रिज ढहाने के मामले में कार्रवाई नहीं

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 09:55 PM (IST)
देर रात तक हटाया गया मलबा

अंबेडकरनगर : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर बगैर अनुमति जर्जर फुट ओवरब्रिज ढहाने के मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी तहरीर मिलने से इंकार कर रहे हैं। वहीं देर रात मलबा हटाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सका। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर जर्जर हुए ओवरब्रिज को गिराने की कवायद विभाग ने नए ओवरब्रिज के संचालन शुरू होने के बाद शुरू कर दी थी। गत दिनों जौनपुर से इंजीनियरों ने ब्लाक लेकर ओवरब्रिज को गिराने की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी थी। बुधवार को कार्य निरीक्षक के साथ पहुंचे कर्मियों ने बगैर ब्लाक लिए ओवरब्रिज को गिराना शुरू कर दिया था। इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था। वहीं विभागीय कर्मियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी थी। करीब तीन घंटे तक कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। रात करीब ग्यारह बजे मलबा हटने के बाद ट्रेनों का आवागमन पूर्ण रूप से शुरू किया जा सका। मामले में स्टेशन अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर आरपीएफ को दी थी, लेकिन गुरुवार तक कार्रवाई नहीं हो सकी। स्टेशन अधीक्षक रामशब्द यादव ने बताया कि कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने तहरीर मिलने की बात से इंकार किया है।

chat bot
आपका साथी