नौ गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : पिकअप वाहन से गोवंशों को वध के लिए ले जाए जाने की सूचना पर कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने घेर

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 09:47 PM (IST)
नौ गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : पिकअप वाहन से गोवंशों को वध के लिए ले जाए जाने की सूचना पर कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिसिया घेराबंदी को भेदकर तस्कर इस क्षेत्र से भाग निकले। बाद में बसखारी व हंसवर पुलिस की मदद से वाहन को पकड़ा जा सका। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अन्य भाग निकले।

गत बुधवार की रात प्रभारी कोतवाल महेंद्र प्रताप ¨सह को इल्तिफातगंज से अकबरपुर की ओर पिकअप वाहन में गोवंशों को लादकर लाने की सूचना मिली। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद कोतवाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक संतोष ¨सह, इकबाल बहादुर, आरक्षी सुनील यादव, अजय यादव समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने रेलवे क्रा¨सग के समीप घेराबंदी की। इस दौरान एक वाहन आता दिखाई दिया। वाहन पुलिस कर्मियों के समीप पहुंचता इसके पूर्व ही चालक वाहन को मोड़ कर भागने लगा। एसआइ ने मामले की सूचना हंसवर एवं बसखारी थानाध्यक्ष को देकर घेराबंदी करने को कहा। दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर बसखारी चौराहे पर वाहन को रोक लिया। उसमें सवार एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस ने वाहन से एक चापड़ एवं नौ गोवंशों को बरामद किया। इसमें से एक गाय एवं दो बैलों की मौत हो चुकी थी। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी को वाहन को लेकर जिला मुख्यालय आयी। पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी नज्जी पुत्र दरगाही के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी