बसपा का उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना

मालीपुर (अंबेडकरनगर) : बसपा महज एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक मिशनरी है। इसका उद्देश्य देश में स

By Edited By: Publish:Wed, 18 May 2016 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2016 10:55 PM (IST)
बसपा का उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना

मालीपुर (अंबेडकरनगर) : बसपा महज एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक मिशनरी है। इसका उद्देश्य देश में समतामूलक समाज की स्थापना करना है। यह बातें मालीपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व के जिन देशों में समता मूलक समाज की स्थापना है, वह देश काफी शक्तिशाली है। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि मिशन 2017 में सुश्री मायावती को मुख्यमंत्री व 2019 में प्रधानमंत्री बनाकर पूरे देश में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए अभी से जुट जाएं। जिलाध्यक्ष दर्शन भारती की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष जगदीश राजभर के संचालन में आयोजित सेक्टर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जलालपुर विधानसभा प्रभारी रितेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश में फैले जंगलराज से आम जनता को मुक्ति दिलाने, कानून का राज स्थापित करने के लिए बसपा सुप्रीमो को 2017 में मुख्यमंत्री बनाना समय की जरूरत है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हेमंत पांडेय, ¨रकू उपाध्याय, रामजनम राव, चंद्रिका प्रसाद, शिवपूजन राजभर, गुलाब प्रजापति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी