शिकायत करने पर दबंगों ने युवक को पीटा

अंबेडकरनगर : विद्युत मोटर के चोरी की हुई घटना की सूचना पुलिस ने दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने ओझैतीकरा गा

By Edited By: Publish:Sun, 17 Jan 2016 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2016 11:37 PM (IST)
शिकायत करने पर दबंगों ने युवक को पीटा

अंबेडकरनगर : विद्युत मोटर के चोरी की हुई घटना की सूचना पुलिस ने दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने ओझैतीकरा गांव के एक युवक का चोरी का आरोप लगाते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। उत्पीड़न से छुटकारा पाने के लिए एसपी से गुहार लगायी। इस बात की जानकारी होते ही दबंगों ने युवक की पिटाई कर दिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर सुंथर गांव का है। गत दिनों खेतों की ¨सचाई करने के लिए लगाया गया विद्युत पंप चोरी हो गया। गांव के प्रधान रामभवन वर्मा ने गांव के युवक लालचंद उर्फ विट्ठू और उसके पिता को आरोपित करते हुए चोरी की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मामले की न ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया और न ही किसी प्रकार की जांच पड़ताल किया। चोरी के मामले की राजफाश करने के लिए प्रधान ने ओझैती करायी। इस आधार पर युवक लालचंद और उसके परिवार का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। उत्पीड़न से छुटकारा पाने के लिए एसपी से मिलकर लालचंद ने गुहार लगायी। इस बात की जानकारी होने पर आरोप है कि दबंगों ने लालचंद आदि की पिटाई कर दिया। 100 नंबर पर दी गई सूचना पर आरक्षी संजय ¨सह गांव में पहुंचे, उन्हें कोई मौके पर नहीं मिला। मामले में जांच कर रहे उपनिरीक्षक नागेंद्र ¨सह ने बताया कि प्रधान ने विद्युत पंप चोरी की नामजद शिकायत किया था, जिसकी जांच की जा रही थी कि लालचंद आदि की बीती रात पिटाई कर दी गई। दोनों मामलों को देखा जा रहा है। पार्टी तलब की गई है।

chat bot
आपका साथी