सुरक्षा को अ‌र्द्ध सैनिक बल की भी तैनाती

अंबेडकरनगर : श्रावण मास में कांवर मेला के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 12:10 AM (IST)
सुरक्षा को अ‌र्द्ध सैनिक बल की भी तैनाती

अंबेडकरनगर : श्रावण मास में कांवर मेला के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। कावड़ियों के मार्गों पर पुलिस बल के साथ अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रहेगी। यह बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहीं। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले में कांवड़ियों द्वारा किए गए उत्पात एवं आगजनी की वारदात की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर मातहतों को निर्देश दे दिए गए हैं। जिले को पांच जोन एवं 10 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के साथ ही भ्रमणशील रहकर व्यवस्था पर नजर रखेगें। उन्होंने बताया कि प्रमुख धार्मिक स्थल शिवबाबा, झारखंडी महादेव मंदिर टांडा, गो¨वद साहब मठ आलापुर, झारखंडी महादेव मंदिर मालीपुर आदि स्थानों पर स्टेटिक पुलिस बलों की तैनाती होगी। डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। महत्वपूर्ण ¨चहित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित होगें। जिससे उन स्थानों पर होने वाली गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी की जा सके। वहीं सोशल मीडिया पर सर्तक ²ष्टि रखी जाएगी। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग कर गड़बड़ी व अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व एसपी ने मातहतों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सदर इंदु सिद्धार्थ, सीओ, निरीक्षक योगेश शाह, सुमेश्वर ¨सह, एसओ बसखारी नीरज राय, राजदूेव मिश्रा, राजेश यादव, ज्ञानेंद्र ¨सह, राहुल कुमार, अरशद अहमद, एनके पांडेय, कुंदन ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी