ग्रामीण डाक सेवकों को मिले कर्मचारी का दर्जा

अंबेडकरनगर : डाक विभाग में कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक आंदोलित है

By Edited By: Publish:Sat, 14 Mar 2015 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2015 11:48 PM (IST)
ग्रामीण डाक सेवकों को मिले कर्मचारी का दर्जा

अंबेडकरनगर : डाक विभाग में कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक आंदोलित हैं। शनिवार को भी प्रधान डाकघर परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे ग्रामीण डाक सेवकों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। निजीकरण किए जाने के विरोध में ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के केंद्रीय मुख्यालय के आह्वान पर यह आंदोलन शुरू हुआ है। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए मंडलीय अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शर्तों की संरचना के संबंध में न्यायाधीश समिति का गठन किया जाना चाहिए। आंदोलन के दौरान बताया गया कि विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवकों को निजी संस्था के हवाले किए जाने की तैयारी है, इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। विभागीय कर्मचारियों की भांति वेतन भुगतान किए जाने के साथ ही सुविधाओं का लाभ भी देने की मांग हुई। मोहम्मद ताज फारुकी ने कहा कि सेवा शर्तो के मुताबिक तीन घंटे के बजाए आठ घंटे काम लिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में नरेंद्र देव तिवारी, राम जगत यादव, अजय कुमार ¨सह, धर्मपाल यादव, नीलम ¨सह, सीमा उपाध्याय, मोतीलाल, सुनील, राम कृपाल, राम बिहारी, विनोद कुमार, महेंद्र तिवारी, संदीप यादव, अमरनाथ यादव, गुलाम मोहम्मद, जियारत हुसैन, अब्दुल इसहाक, लालजी, राजितराम, अपूर्णा वर्मा, प्रशांत ¨सह, जय प्रकाश यादव, मनोद कुमार मौर्य, शिव कुमार यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी