प्रतिभा के विविध रंगों से सजी शाम

अंबेडकरनगर : महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में चल रहे वार्षिकोत्सव समारोह का सांस्कृतिक कार्य

By Edited By: Publish:Thu, 25 Dec 2014 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Dec 2014 02:05 PM (IST)
प्रतिभा के विविध रंगों से सजी शाम

अंबेडकरनगर : महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में चल रहे वार्षिकोत्सव समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।

बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नृत्य कला का प्रदर्शन कर कॉलेज की छात्राओं ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वार्षिकोत्सव में फैशन शो में सुरभि धर, टैलेंट शो में अभिनव कुमार, नाटक में बुद्धिराम एंड ग्रुप, नुक्कड़ नाटक में साक्षी एंड ग्रुप, गायन में अभिनव व सुरभि धर, डांस में मनीषा, सुगुंधा, शालिनी व स्वाति एंड ग्रुप ने बाजी मारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित एनटीपीसी महाप्रबंधक एके सिन्हा, एडीएम राममूर्ति मिश्र, एएसपी पंकज ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन डॉ. लेखा तुली ने किया। समापन समारोह में एनटीपीसी सीएमओ डॉ. एलएम पांडेय, डॉ. पीके सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके सिंह, आयोजक डॉ. अरविंद सिंह, सीएमएस नरेश चंद्र यादव, डॉ. अजय सिंह, प्रो. एडी तिवारी, डॉ. सुजीत राय, भानु प्रताप सिंह, अखिलेश अग्रवाल, डॉ. अमित पटेल, डॉ. बृजेश, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. अमीरुल हक, डॉ. एसके अग्रवाल व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी