कौशांबी में गाड़ी की टक्कर से भुट्टा विक्रेता की मौत Prayagraj News

मेलाबाग के समीप वह जीटी रोड पार करने लगा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में नबी शान गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी सांस थम गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:22 PM (IST)
कौशांबी में गाड़ी की टक्कर से भुट्टा विक्रेता की मौत Prayagraj News
कौशांबी में गाड़ी की टक्कर से भुट्टा विक्रेता की मौत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद कौशांबी के कोखराज क्षेत्र के मूरतगंज स्थित मेला बाग के समीप अज्ञात गाड़ी की टक्कर से भुïट्टा बेचकर गुजारा करने वाले 15 वर्षीय  लड़के की मौत हो गई। पुलिस से खबर पाकर बदायूं से आए स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव ले गए।

बदायूं जनपद का रहने वाला था

बदायूं जनपद के कादर चौक भेटा दमन नगर निवासी एहसान खान का 15 वर्षीय बेटा नबी शान गांव के ही कुछ लोगों के साथ ही रोजगार के लिए कौशांबी आ गया था। वह मूरतगंज में किराए के कमरे में रहकर मौसमी   फल बेचता था। इधर कुछ दिनों में से वह मूरतगंज में ही भुट्टा बेचकर गुजारा कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे वह बिक्री के बाद ठेलिया लेकर कमरे की तरफ जा रहा था।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर

मेलाबाग के समीप वह जीटी रोड पार करने लगा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में नबी शान गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे लहूलुहान हालत में तड़पता देखा तो सूचना पुलिस को दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी सांस थम गई।

हादसे की खबर घर पहुंची तो मचा कोहराम

मूरतगंज चौकी प्रभारी सूबेदार बिंद ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके पास मिले मोबाइल के जरिए घरवालों को इस अनहोनी की खबर दी गई। गुरुवार को पिता एहसान खान समेत मां नूर बानो भी पहुंचीं और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर बदायूं चले गए।

chat bot
आपका साथी