प्रतापगढ़ में युवक को बदमाशों ने गोली मारी, जान तो बच गई पर जख्‍मी हो गया

प्रतापगढ़ के मानधाता थाना इलाके में सब्‍जी विक्रेता को बदमाशों ने गोली मार दी। पैर को छूती हुई गोली निकल गई। इससे वह जख्‍मी हो गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:02 PM (IST)
प्रतापगढ़ में युवक को बदमाशों ने गोली मारी, जान तो बच गई पर जख्‍मी हो गया
प्रतापगढ़ में युवक को बदमाशों ने गोली मारी, जान तो बच गई पर जख्‍मी हो गया

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंंद हैं। आए दिन कोई न कोई वारदात को अपराधी अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अब मानधाता थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई। संयोग ही था कि गोली पैर में छूते हुए निकल गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह अभी नहीं पता चला कि गोली किसने और क्‍यों मारी है।

सब्‍जी विक्रता है अजेष, पैर को छूते हुए निकली गोली

मानधाता थाना क्षेत्र के हरखपुर निवासी रामकिशोर वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र अजेष वर्मा सब्‍जी की दुकान लगाता है। उसकी कौली का पुरवा में सब्जी की दुकान है। मंगलवार की रात में वह दुकान बंदकर घर से थोड़ी दूर पर शौच के लएि गया था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और अजेष को घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसे लक्ष्‍य करते हुए फायर झोंक दिया। संयोग ही था कि गोली अजेष की कमर के नीचे पैर को छीलती हुई निकल गई।

सुबह थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस कर रही कार्रवाई

गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचते हमलावर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने लहूलुहान हाल में अजेष को देखा। इस बीच सूचना पार उसके घरवाले भी पहुंच गए। मानधाता थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्‍मी को अस्‍पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में मानधाता थाने के एसओ ने बताया कि सुबह प्रार्थनापत्र भुक्‍तभोगी के परिवार वालों ने दिया है। मुकदमा लिखा जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सराफा व्यापारी को फोन पर मिली धमकी

लालगंज कोतवाली के डीह मेहंदी बाबूगंज निवासी सराफा व्यापारी को फोन पर अज्ञात द्वारा फोन पर धमकी दी गई। तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। लालगंज कोतवाली के डीह मेहंदी बाबूगंज निवासी रामबाबू सोनी पुत्र बृजलाल सोनी स्थानीय बाजार में सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके और उसके बेटे के मोबाइल पर 7 सितंबर को कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित द्वारा व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भी किया गया। इससे पीड़ित और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है। आरोपित से फिरौती की मांग या किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर दहशत बनी है। सराफा व्यापारी ने तहरीर में बताया कि वर्ष 2016 में जिला कारागार से उसके मोबाइल पर रंगदारी की मांग भी गई थी। उसे न देने पर उसके दुकान के सामने बमबाजी की गई थी। कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि फोन करने वाले अज्ञात आरोपित के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी