प्रतापगढ़ में नौचंदी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कुंडा में भदरी रेलवे स्‍टेशन के समीप हुआ हादसा

गठिया रोग से पीड़ित युवक भदरी रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे नवचंदी ट्रेन की चपेट में आ गया। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 10:30 AM (IST)
प्रतापगढ़ में नौचंदी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कुंडा में भदरी रेलवे स्‍टेशन के समीप हुआ हादसा
प्रतापगढ़ में भदरी रेलवे स्‍टेशन के समीप नवचंदी ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई। (फोटो प्रतीकात्‍मक)

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ। दुर्घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के भदरी रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्‍त करने के बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी। पुलिस भी पहुंची। 

गठिया रोग से शिवमूर्ति पीडि़त था

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के भदरी गांव निवासी शिवमूर्ति उर्फ नान बच्चा सरोज 38 पुत्र राम नेवाज गठिया रोग से पीड़ित था। इससे वह चलने फिरने में असमर्थ रहता था। रविवार की सुबह भदरी रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर वह शौच के लिए गया था। सुबह करीब नौ बजे घर लौटने के दौरान वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वह आ गया। ट्रेन की टक्‍कर से शिवमूर्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना पर जीआरपी व पुलिस पहुंची

हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटी। उनमें से कुछ ने उसकी पहचान शिवमूर्ति के रूप में की। इसके बाद उसके घरवालों को हादसे की जानकारी दी। बिलखते हुए परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। परिवार के लोगों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही जीआरपी को दी।

chat bot
आपका साथी