करैलाबाग में विवाद के बीच महिला की मौत

जासं प्रयागराज करैलाबाग मुहल्ले में मंगलवार सुबह एक अधेड़ उम्र महिला की अचानक मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:11 PM (IST)
करैलाबाग में विवाद के बीच महिला की मौत
करैलाबाग में विवाद के बीच महिला की मौत

जासं, प्रयागराज : करैलाबाग मुहल्ले में मंगलवार सुबह एक अधेड़ उम्र महिला की अचानक मौत हो गई। यह तब हुआ जब उसके घर के लोगों का पड़ोसियों से झगड़ा हो रहा था। मौत किन कारणों से हुई यह पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

करैलाबाग निवासी गुड्डू के साले राजेश निषाद की पत्नी बिजली की तबीयत खराब थी। वह गुड्डू के यहां रह रही थी। मंगलवार सुबह बिजली निषाद घर में आराम कर रही थीं। उसी समय मुहल्ले में रहने वाले एक युवक ने गुड्डू के घर का दरवाजा तोड़ दिया और भीतर आकर उसकी पत्नी से विवाद करने लगा। लड़ाई झगड़ा होने पर बिजली की हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। घरवाले आननफानन उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर करेली संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी का कहना है कि बिजली निषाद बीमार थी और उसकी हालत नाजुक थी। संभवत: बीमारी से उसकी मौत हुई है। फिर भी गुड्डू द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी