डिप्टी सीएम के करीबी सभासद का शूटर गिरफ्तार

इलाहाबाद : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के करीबी व भाजपा सभासद पवन केसरी हत्याकांड का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 02:27 PM (IST)
डिप्टी सीएम के करीबी सभासद का शूटर गिरफ्तार
डिप्टी सीएम के करीबी सभासद का शूटर गिरफ्तार

इलाहाबाद : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के करीबी व भाजपा सभासद पवन केसरी हत्याकांड का वांछित शूटर राजू गिरफ्तार हो गया है। 20 हजार के इनामी राजू पुत्र कैसर निवासी कर्नलगंज कस्बा को फूलपुर पुलिस ने असलहे के साथ दबोचा। उससे पूछताछ चल रही है। हालांकि अभी मनोज शोइरी और साजन उर्फ बाबर अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एसपी गंगापार सुनील सिंह ने बताया कि वांटेड राजू को पकड़ लिया गया है। जल्द ही अन्य वांछित शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आई मई 2018 को फूलपुर में सरेशाम पवन केसरी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। दो दिनों तक बखेड़ा हुआ था। कुछ दिनों बाद पुलिस ने कत्ल की साजिश रचने और मुखबिरी करने के आरोप में सोनू उर्फ सिराज, शानू उर्फ वकील, परवेज आलम, आरिफ, मुम्ताज, धीरज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सभी फूलपुर के ही रहने वाले हैं। हालांकि उस वक्त गोली मारने वाले शातिर शूटर गिरफ्त में नहीं आए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पता चला था कि पवन केसरी की हत्या शहजादे हत्याकांड को लेकर हुई थी। शहजादे की हत्या में नामजद आरोपित पवन तिवारी की पैरवी पवन केसरी कर रहे थे। मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराने की सिफारिश भी उन्होंने ने की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश बढ़ती जा रही थी। इस पर शहजादे के भाई सोनू ने साजिश के तहत पवन केशरी की हत्या कराई थी। गिरफ्त में आए राजू के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी