प्रयागराज शहर की इस बदहाल सड़क पर पैदल चलना दूभर, लोगों में रोष

आरोप है कि तीन साल पहले करीब चार सौ मीटर इंटरलॉकिंग कर ठेकेदार ने यह कहकर काम बंद कर दिया कि इतना ही बजट मिला था। आलम यह है कि अब मोहल्ले के लोग चंदा करके व्यक्तिगत रूप से थोड़ी-थोड़ी दूर इंटरलॉकिंग करा रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:45 PM (IST)
प्रयागराज शहर की इस बदहाल सड़क पर पैदल चलना दूभर, लोगों में रोष
सड़क निर्माण नहीं कराने से स्थानीय लोगों मेंं रोष व्याप्त है।

 प्रयागराज,जेएनएन। शहर के छोटा बघाड़ा का भृगु मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। बदहाल सड़क का निर्माण नहीं कराने के विरोध में स्थानीय लोगों नेे डीएम से गुहार लगाई। 

छोटा बघाड़ा का भृगुु मार्ग पिछले चार साल से बदहाल है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पत्र देकर सड़क निर्माण कराने की गुहार भी लगाई। लेकिन, आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। इस मार्ग पर पैदल चलना दूभर है। हल्की बारिश होने पर हालात और भयावह हो जाते हैं।

आरोप है कि तीन साल पहले करीब चार सौ मीटर इंटरलॉकिंग कर ठेकेदार ने यह कहकर काम बंद कर दिया कि इतना ही बजट मिला था। आलम यह है कि अब मोहल्ले के लोग चंदा करके व्यक्तिगत रूप से थोड़ी-थोड़ी दूर इंटरलॉकिंग करा रहे हैं। हाल ही में करीब 100 मीटर इंटरलॉकिंग निजी स्तर पर कराई गई।

मोहल्ले के पंकज मौर्या, विक्रम शाह, नितेश तिवारी, शंकर लाल कुशवाहा, देव प्रसाद तिवारी, डॉ. जितेंद्र यादव, राजबहादुर, अरविंद शुक्ला, अरुण मिश्रा, मालती देवी, बृजेश सिंह, संतोष शुक्ला, जय किशोर पाठक आदि का कहना है कि डिप्टी सीएम, सांसद, महापौर व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कई बार अवगत कराया गया। लेकिन, अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया। वहीं, सड़क निर्माण नहीं कराने से स्थानीय लोगों मेंं रोष व्याप्त है।

कच्चा नाला चोक होने से जलभराव

धरहरिया पुलिया से कछार होकर गंगा में गिरने वाला कच्चा नाला निचले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना है। पुलिया न होने की वजह से सील्ड जम गई है। इससे क्षेत्र में जलभराव हो गया है। स्थानीय लोगों ने भृगु मार्ग पर पुलिया निर्माण कराने की भी मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी