विपिन पाल और अंशिका केसरवानी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी Prayagraj News

कौशांबी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में विपिन पाल और अंशिका केसरवानी ने बाजी मारी है।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 01:56 PM (IST)
विपिन पाल और अंशिका केसरवानी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी Prayagraj News
विपिन पाल और अंशिका केसरवानी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज, झलवा में द्विमासिक कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल और कालेजों के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 पीली, हरी और लाल बेल्ट में विपिन पाल, अंशिका केसरवानी और कृतार्थ मिश्रा अव्वल रहे। पीली बेल्ट में विपिन पाल ने पहला, ईशी सोनी दूसरा और तेजस शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरी बेल्ट में अंशिका केसरवानी और लाल बेल्ट में कृतार्थ मिश्रा ने पहला स्थान पाया। आकृति पाल, रोशनी यादव, चेतन पाल, मयंक यादव, शांतनु त्रिपाठी, शुभ शुक्ला, आदर्श त्रिपाठी, सोमिल पाल, अत्री यादव, नितिन पाल, युवराज गोस्वामी, अंवेषा मधुवन, हर्षित राज मिश्रा, सक्षम राज मिश्रा ने पीली बेल्ट प्राप्त की।

 प्रबंधक बृजेश शुक्ला एवं प्रधानाचार्य विजय नारायण मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव कामेश शर्मा, ताइक्वांडो कोच आकाश सोनी, अनुराग सिंह, गणेश दुबे, राजेश भगत, सुरेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

भवम स्पो‌र्ट्स की जीत में चमके मो. अशर
मो. अशर की धारदार गेंदबाजी (5-2-8-6) की बदौलत भवम स्पो‌र्ट्स ने स्व. शाति पाठक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में विवेकानंद क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से पराजित किया। फाफामऊ मैदान पर खेले गए मैच में विवेकानंद अकादमी ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन (सचिन मिश्रा 39, मोनू 11, निरंजन 10, मो. अशर 6/08) बनाए। जवाब में भवम स्पो‌र्ट्स ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 107 रन (शिवाश यादव 49 नाबाद, नीलेश सरोज 41 नाबाद, मोनू 1/25) बना लिए। भवम स्पोटर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
chat bot
आपका साथी