विप्लव ने जीटीए को 8-0 से हराया

कैंट मैदान सदर बाजार में खेली जा रही संतोष सिंह स्मारक सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में विप्लव स्पोर्टिग ने जीटीए को आठ के मुकाबले जीरो गोल से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:31 AM (IST)
विप्लव ने जीटीए को 8-0 से हराया
विप्लव ने जीटीए को 8-0 से हराया

इलाहाबाद : कैंट मैदान सदर बाजार में खेली जा रही संतोष सिंह स्मारक सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को विप्लव स्पोर्टिंग ने जीटीए को एकतरफा मैच में 8-0 से हराया। विप्लव स्पोर्टिंग के लिए सत्यम ने 3 गोल रॉकी ने 2 गोल एवं आसिफ , रजत और संजीव ने 1-1 गोल किया। मैच में रेफरी शशि मोहन मिश्र, युगल किशोर योगेश चंद्र रहे। गुरुवार को हरि स्पोर्टिंग और अग्रसेन फुटबॉल क्लब के बीच दोपहर में 3.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।

----

इलाहाबाद मंडल की तैराकी टीम घोषित

इलाहाबाद : गाजियाबाद में होने वाली प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए इलाहाबाद मंडल की जूनियर और सीनियर टीम घोषित कर दी गई है। राधारमण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि इलाहाबाद मंडल की टीम नौ सितंबर को प्रयाग स्टेशन से ऊंचाहार एक्सप्रेस से रवाना होगी। टीम इस प्रकार है :-बालक वर्ग सब जूनियर : परमेश्वर निषाद, सिद्धार्थ निषाद, सत्यम यादव, प्रदीप कुमार। जूनियर : प्रद्युम निषाद, शिवशंकर, विकास कुमार निषाद, उदय विंद, ध्यानू निषाद, अनुराग चौरसिया, नवनीत कुमार। सीनियर : संतोष कुमार, आशीष कुमार, राजा बाबू निषाद, अंकित कुमार, अजीत कुशवाहा, आलोक निषाद, अतुल सिंह, सौरभ निषाद। बालिका वर्ग : वंशिका निषाद, आंचल सोनकर, भूमि सोनकर, मधु कुमारी, शिवांगी निषाद, आस्था कश्यप, पूजा निषाद, आराधना सिंह, समीक्षा निषाद, रितु निषाद, रंजना निषाद, गुंजन निषाद।

----

पुरुस्कार के लिए आवेदन 18 तक

इलाहाबाद : लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ी 18 सितंबर तक खेल निदेशालय लखनऊ में अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि आवेदन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल चुके खिलाड़ी कर सकते हैं।

----

chat bot
आपका साथी