संसार यादव की शानदार गेंदबाजी से विदया भारती क्रिकेट क्‍लब ने जीता मैच Prayagraj News

काटजू क्लब ने 32.4 ओवर में 122 रन (आवेश रज़ा 34 अंकित गुप्ता 16 समर्थ 3/20 आदित्य सिंह 2/29) बनाया। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब को 40 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना सकी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:05 PM (IST)
संसार यादव की शानदार गेंदबाजी से विदया भारती क्रिकेट क्‍लब ने जीता मैच Prayagraj News
संसार यादव की शानदार गेंदबाजी से विदया भारती क्रिकेट क्‍लब ने जीता मैच Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । डॉ. रवि वर्मा अंडर-19 लीग में संसार यादव की अचूक गेंदबाजी (5/14) के दम पर विद्या भारती क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। विष्णु भगवान स्कूल ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब को पराजित किया।

फाफामऊ मैदान पर सेंट जोसफ क्रिकेट क्लब ने 28.2 ओवर में 138 रन (अमित कुमार 75, अंशुमान शुक्ला 27, संसार 5/14, सुमित व नितेश 2-2 विकेट) बनाए। जवाब में विद्या भारती क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन (देवेन्द्र सिंह 32 नाबाद, अतुल पाण्डेय 19, तन्मय शर्मा 2/29) बना लिए। वहीं केपी कॉलेज मैदान पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 29 ओवर में 165 रन (पवन भारतीय 62, आशीष भारतीय 31, आनंद सागर 7/22, उत्कर्ष कुमार 2/66) बनाकर चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब को 25.4 ओवर में 132 रन (मो. फैजान 67, अनय शुक्ला 23, आयुष केशरवानी 22, मोनू कुमार 4/23, हिमांशु व अभिषेक 2-2 विकेट) पर आउट कर दिया।

काटजू व रामबाबू पाल क्लब को पूर्ण अंक

मनीष देब-स्कंद गुप्त अंडर-16 लीग में काटजू क्रिकेट क्लब ने आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब को 4 रन से हराया। परेड मैदान पर काटजू क्लब ने 32.4 ओवर में 122 रन (आवेश रज़ा 34, अंकित गुप्ता 16, समर्थ केसरवानी 3/20, आदित्य सिंह 2/29) बनाया। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब को 40 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन (अंकित यादव 58, किशन सिंह 20, अंश जायसवाल 3/21, नितेश प्रजापति व नितिन यादव 2-2 विकेट) ही बना पाई।

रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब ने एंग्लो बंगाली को हराया

वहीं सत्येन्द्र प्रसाद अंडर-14 लीग में ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर ने 7 विकेट पर 217 रन (हरि अनंत 63, शाश्वत प्रताप 50, सूरज यादव 22, सीमांत पाल व शिवम गिरि 19-19, यशराज 3/36, अंचित्य सिंह 2/52) बनाए। जवाब में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन (पार्थ वरधान 37, एम सिद्दीकी 21, सूरज 20, रोहित पाल व सूरज यादव 2-2 विकेट) ही बना सकी।

chat bot
आपका साथी