आज घर से निकल रहे हैं, परेशानी से बचने को खबर जरूर पढ़ें Prayagraj News

पुराने शहर में मोहर्रम के जुलूसों के चलते कई मार्गों पर वाहनों पर रोक रहेग। आज फोर व्हीलर न लेकर निकलें तो बेहतर होगा क्‍योंकि ऐसा करने से आपको परेशान होना पड़ सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 01:54 PM (IST)
आज घर से निकल रहे हैं, परेशानी से बचने को खबर जरूर पढ़ें Prayagraj News
आज घर से निकल रहे हैं, परेशानी से बचने को खबर जरूर पढ़ें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। मोहर्रम आज है। मोहर्रम की दसवीं पर मंगलवार को शहर में निकलने वाले जुलूसों के दौरान व्यवस्था और सुचारू यातायात के लिए सुबह छह बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। यूं तो आज अवकाश है लेकिन फिर भी अगर आवश्यक कार्य से आपको घर से निकलना है तो यह खबर जरूर पढि़ए, वरना आपको ट्रैफिक डायवर्जन के घनचक्कर में फंसकर परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि सुबह छह बजे से ही इसे लागू कर दिया गया है।

इन वाहनों को नवाब युसूफ रोड से पानी टंकी चौराहे की तरफ भेजा जाएगा

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के अनुसार डायवर्जन प्लान के तहत मंगलवार सुबह छह बजे से फायर ब्रिगेड तिराहे से डॉट पुल जानसेनगंज होते हुए घंटाघर की तरफ जाने वाले वाहनों को नवाब युसूफ रोड से पानी टंकी चौराहे की तरफ भेजा जाएगा। साउथ मलाका से हीवेट रोड और जानसेनगंज चौराहा की तरफ जाने वाली गाडिय़ों को रामबाग स्टेशन की तरफ से आगे जाना होगा। वहीं ईदगाह चौराहा से घंटाघर की तरफ आने वाले वाहनों को बाई का बाग चौराहा की तरफ मोड़ा जाएगा। कोठापारचा से कोतवाली की तरफ जाने वाले वाहनों को बाई का बाग की ओर भेजा जाएगा।

अतरसुइया चौराहा से कोतवाली की तरफ भी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे

मुट्ठीगंज चौराहे से रामभवन चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को वापस मुट्ठीगंज की ओर भेजा जाएगा। हटिया चौराहा से सुलाकी चौराहा, अतरसुइया चौराहा से कोतवाली की तरफ भी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे। जंक्शन रेलवे स्टेशन चौराहा से नूरुल्ला रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को वापस जोगी वीर चौराहा और ओवरब्रिज की ओर भेजा जाएगा। राजरूपपुर और झलवा की तरफ से करबला की ओर वाहनों के आने पर रोक रहेगी। सुलेमसराय की ओर से चौफटका ओवरब्रिज पर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा।

शाम तक इन इलाकों में चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करने की अपील

इसी तरह नूरूल्ला रोड बैरियर तिराहे से भी गाडिय़ां अतरसुइया गोलपार्क और खुल्दाबाद सब्जी मंडी की तरफ नहीं जाने दी जाएंगी। जनता से अपील की गई है कि मंगलवार को शाम तक इन क्षेत्रों में खासतौर पर चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करें।

chat bot
आपका साथी