Vegetable Price: नवरात्र पर प्रयागराज में हरी सब्जियों की कीमतों में और तेजी के आसार

बुधवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की कीमतें मंगलवार के जितना ही रहा। सब्जियों की कीमतों में तेजी का रुख बना है। मंगलवार को मंडी में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो हो गया था। आलू का दाम भी 14-15 रुपये किलो हो गया था।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:10 AM (IST)
Vegetable Price: नवरात्र पर प्रयागराज में हरी सब्जियों की कीमतों में और तेजी के आसार
नवरात्र में मंदिरों-घरों में भंडारे किए जाने के कारण सब्जियों की मांग बढ़ने पर दाम में तेजी होगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बारिश के कारण हरी सब्जियों और प्याज की फसलें खराब होने से दामों में तेजी पहले से हुई है। नवरात्र शुरू होने पर सब्जियों की कीमतों में और तेजी होने के आसार हैं। आढ़तियों का मानना है कि नवरात्र में मंदिरों अथवा लोगों द्वारा भंडारे किए जाने के कारण सब्जियों की मांग बढ़ने पर दाम में तेजी होगी।

बना है सब्जियों के दाम में तेजी का रूख

फिलहाल, बुधवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की कीमतें मंगलवार के जितना ही रहा। सब्जियों की कीमतों में तेजी का रुख बना है। मंगलवार को मंडी में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो हो गया था। आलू का दाम भी 14-15 रुपये किलो हो गया था। वहीं, टमाटर 25 से 30 रुपये किलो हो गया था। पिछले सप्ताह में टमाटर 40, प्याज 27 रुपये किलो, नेनुआ 12 से 15, भिंडी 10 से 12, धनिया डेढ़ सौ रुपये किलो, बैगन 12 से 15, करैला भी लगभग इसी दाम हो गया था। फुटकर में टमाटर 40 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 रुपये, बैगन 20 से 30 रुपये, लौकी 10 से 20, आलू 18 से 20 रुपये किलो है। सप्ताह भर पहले टमाटर का थोक रेट 35 से 40 रुपये, कद्​दू 10 से 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, बैगन 16 से 18 रुपये, नेनुआ, तरोई, भिंडी का रेट 18 से 20 रुपये किलो, प्याज 22 से 24 रुपये, सामान्य आलू सात से आठ, जी-फोर आलू 12 से 13 रुपये किलो और नया आलू का दाम 20 से 22 रुपये किलो था।

अभी दाम में कमी के नहीं हैं आसार

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में तेजी बनी है। फिलहाल रेट कम होने के आसार भी नहीं हैं। नवरात्र में बैगन, कद्​दू, आलू, टमाटर आदि के रेट और चढ़ने के आसार हैं। ऐसे में साफ है कि अभी कुछ समय तक लोगों को सब्जियों के लिए जेब ढीली करनी ही पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी