Vegetable Price in Prayagraj: होली निकट है, आलू के दाम में मामूली तेजी, कद्दू और बैगन के रेट नरम

Vegetable Price in Prayagraj आलू की कीमत छह-सात रुपये से बढ़कर फिर सात-आठ रुपये प्रति किलो हो गई है। कद्दू का रेट गुरुवार को चढ़कर 15-16 रुपये किलो हो गया था। हालांकि गुरुवार को इसका रेट गिरकर 10-12 रुपये किलो हो गया। बैगन 10 रुपये किलो हो गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 09:25 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 09:25 AM (IST)
Vegetable Price in Prayagraj: होली निकट है, आलू के दाम में मामूली तेजी, कद्दू और बैगन के रेट नरम
होली का त्‍योहार निकट है, ऐसे में प्रयागराज में आलू का रेट बढ़ गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। होली का त्‍योहार नजदीक होने के कारण आलू की कीमत में फिर मामूली तेजी हुई है। हालांकि कद्दू और बैगन के दाम में पहले से नरमी आई है। वहीं भिंडी, करैला और नेनुआ बाहर से आने के कारण अभी काफी महंगे हैं। अन्य सब्जियां स्थानीय होने के कारण उनकी कीमत लगभग स्थिर है।

सात-आठ रुपये प्रति किलो बिक रहा आलू

आलू की कीमत छह-सात रुपये से बढ़कर फिर सात-आठ रुपये प्रति किलो हो गई है। कद्दू का रेट गुरुवार को चढ़कर 15-16 रुपये किलो हो गया था। हालांकि गुरुवार को इसका रेट गिरकर 10-12 रुपये किलो हो गया। बैगन 20 रुपये से आधा होकर 10 रुपये किलो हो गया। तरबूज भी 10 रुपये किलो बिका। टमाटर छह-सात रुपये किलो रहा, जो सोमवार को चढ़कर आठ से 10 रुपये किलो हो गया था। पत्तागोभी चार-पांच रुपये से चढ़कर सात-आठ रुपये और लौकी आठ से 10 रुपये प्रति पीस बिकी।

भिंडी, करैला और नेनुआ बाहर से आने के कारण महंगा है

मटर की आवक कम होने से अब रेट चढ़कर 30 से 35 रुपये किलो तक पहुंच गई है। खीरा 30 से कम होकर 18-20 रुपये किलो और ककड़ी दो से चार रुपये पीस ही बिक रही है। प्याज का रेट 15 से 20 रुपये किलो और पिछले दिनों लहसुन का दाम भी 80-90 रुपये से टूटकर 40 रुपये किलो हो गया था। भिंडी, करैला और नेनुआ बाहर से आने के कारण महंगा है। लौकी और भिंडी 50 रुपये किलो, नेनुआ 40 रुपये किलो है। फुटकर में आलू 10, टमाटर 10 से लेकर 15-16, प्याज 25, लहसुन 60 रुपये किलो है।

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष बोले

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि आलू के रेट में एक रुपये की वृद्धि हुई है। भिंडी, करैली और नेनुआ बाहर से आने के कारण महंगा है। अन्य सब्जियों की कीमतें स्थिर हैं।

::::

क्रद्गश्चशह्म्ह्लद्गह्म् ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

chat bot
आपका साथी