भ्रष्टाचार के आरोप में उरुवा की सीडीपीओ स्मृति कुमार सिंह निलंबित

भ्रष्टाचार गबन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दु‌र्व्यवहार के आरोप में उरुवा ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) स्मृति कुमार सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ मेजा थाने में चार महीने पहले मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 10:48 PM (IST)
भ्रष्टाचार के आरोप में उरुवा की सीडीपीओ स्मृति कुमार सिंह निलंबित
भ्रष्टाचार के आरोप में उरुवा की सीडीपीओ स्मृति कुमार सिंह निलंबित

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : भ्रष्टाचार, गबन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दु‌र्व्यवहार के आरोप में उरुवा ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) स्मृति कुमार सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ मेजा थाने में चार महीने पहले मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं। वह कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद गांव बिरिया के रहने वाले हैं और निलंबन के बाद जौनपुर डीपीओ कार्यालय में अटैच किया गया है। प्रयागराज में उनका परिवार तेलियरगंज में रहता है।

उरुवा ब्लाक में तैनात स्मृति कुमार सिंह के खिलाफ करीब साल भर पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी। कई शिकायतों के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज राव ने इसकी जांच कमेटी से करवाई। जांच के दौरान पता चला कि स्मृति कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अवैध वसूली व अभद्रता की। इस दौरान शासन से जो धनराशि आई, उसका गबन भी किया। गबन का मामला सामने आने उसकी उनसे वसूली की गई। जांच कमेटी की रिपोर्ट एसएसपी प्रयागराज को भेजी कि स्मृति कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। एसएसपी के निर्देश पर छह सितंबर 2020 को मेजा थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की जांच सीओ मेजा कर रहे थे। दूसरी ओर उनके आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने शासन को निलंबन के लिए पत्र लिखा था। अब मेजा सीओ ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी। जांच रिपोर्ट शासन को पहुंची तो 14 जनवरी को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की निदेशक डॉ. सारिका सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी