प्रतापगढ़ में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की लापरवाही, प्रसूता के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, हंगामा

दो दिन पूर्व कविता के पेट में दर्द शुरू हो गया। तकलीफ बढऩी शुरू हुई तो नगर में एक प्राइवेट महिला चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि कविता के गर्भ में कपड़ा छूटा है। यह सुनकर स्‍वजन सन्‍न रह गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:34 PM (IST)
प्रतापगढ़ में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की लापरवाही, प्रसूता के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, हंगामा
अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला कि गर्भ में कपड़ा छूटा है।

 प्रतापगढ़,जेएनएन। जिले में प्रसव के दौरान चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से प्रसूता के पेट में एक कपड़ा छूट गया। उससे संक्रमण फैलने पर स्वजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो इसका पता चला। हंगामा होने पर अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।

सीएचसी में कराया था प्रसव

पट्टी क्षेत्र के रामकोला निवासी कविता सिंह को 13 अगस्त को सीएचसी पट्टी में प्रसव हुआ था। दो दिन पूर्व कविता के पेट में दर्द शुरू हो गया। तकलीफ बढऩी शुरू हुई तो नगर में एक प्राइवेट महिला चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि कविता के गर्भ में कपड़ा छूटा है। यह सुनकर स्‍वजन सन्‍न रह गए। बुधवार को दोपहर स्वजनों ने गांव वालों के साथ अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू किया। बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद स्वजन कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत कोतवाली में दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही

शिकायत मिलने के बाद दो पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की। सीएचसी कर्मियों ने बताया कि प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी देते समय गर्भ से निकलने वाले ब्लड को रोकने के लिए पैड लगा दिया जाता है। उसे प्रसूता को निकालना होता है। लापरवाही में प्रसूता ने नहीं निकाला, जो उसने फंसा रह गया। ऐसा ही सीएचसी अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार का भी कहना है। वह कहते हैं कि मामले में अस्पताल कर्मियों की कोई लापरवाही नहीं है। कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी