UPPSC PCS Mains Exam 2019 : आज से करें आवेदन, छह मार्च तक भर सकेंगे ऑनलाइन विकल्प

UPPSC PCS Mains Exam 2019 सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगा गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 01:37 PM (IST)
UPPSC PCS Mains Exam 2019 : आज से करें आवेदन, छह मार्च तक भर सकेंगे ऑनलाइन विकल्प
UPPSC PCS Mains Exam 2019 : आज से करें आवेदन, छह मार्च तक भर सकेंगे ऑनलाइन विकल्प

प्रयागराज, जेएनएन। UPPSC PCS Mains Exam 2019 : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगा है। यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को बुधवार की दोपहर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छह मार्च तक का समय दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को प्रदर्शित फार्मेट पर विकल्प प्रयागराज या लखनऊ में से वांछित केंद्र तथा एक विकल्प विषय को सेलेक्ट करना होगा। केंद्र व वैकल्पिक विषय के विकल्प में कोई परिवर्तन अनुमन्य नहीं है। 

अभ्यर्थियों से आवेदन में कोई त्रुटि होती है तो उन्हें एक बार संशोधन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए 13 मार्च तक का समय तय किया गया है। जबकि 20 मार्च की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन भरे फार्मों को ऑफलाइन भी भेजना होगा। अभ्यर्थी ऑफलाइन फार्म पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से आयोग भेज सकते हैं। परीक्षा का शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तय तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 17 फरवरी को जारी किया था। इसमें 6320 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। जबकि पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की प्रारंभिक 15 दिसंबर 2019 को एक साथ आयोजित हुई थी।

19 जिलों में हुई थी परीक्षा

यूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 309, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, 13 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। पीसीएस के पदों की संख्या बढ़कर अब 529 हो गई है। प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई जिसमें लगभग 58 प्रतिशत यानी 3,18,624 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। जबकि परीक्षा के लिए 5,44,664 ऑनलाइन आवेदन हुए थे।

20 अप्रैल से होगी मुख्य परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी