UPPSC PCS/ACF-RFO 2020 Exam: दीपावली तक घोषित हो सकता पीसीएस-2020 प्री रिजल्ट

UPPSC PCS/ACF-RFO 2020 Exam यूपीपीएससी पीसीएस-2020 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दीपावली तक जारी कर सकता है। आयोग में इन दिनों मूल्यांकन चल रहा है। प्रदेश के 11 सरकारी विभागों को खाली पदों के अधियाचन के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:27 AM (IST)
UPPSC PCS/ACF-RFO 2020 Exam: दीपावली तक घोषित हो सकता पीसीएस-2020 प्री रिजल्ट
यूपीपीएससी पीसीएस-2020 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दीपावली तक जारी कर सकता है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2020 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दीपावली तक जारी कर सकता है। आयोग में इन दिनों मूल्यांकन चल रहा है। प्रदेश के 11 सरकारी विभागों को खाली पदों के अधियाचन के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। रिक्त पदों का ब्योरा मिलते ही पद संख्या बढ़ाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा। आयोग ने इसके पहले बीईओ-2019 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी डेढ़ माह में जारी कर दिया था। अब उसी तर्ज पर पीसीएस-2020 की प्री का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) यानी पीसीएस परीक्षा 2020 के 252 व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) यानी एसीएफ-आरएफओ परीक्षा 2020 के 12 पदों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। उक्त परीक्षा के लिए 5,95,696 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि परीक्षा में 3,16,352 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद कापियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अभी तक ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, नगर विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वित्त सेवाएं विभाग, शिक्षा विभाग, निबंधन विभाग, पंचायतीराज विभाग, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग व वन एवं वन्य जीव अनुभाग की ओर से अधियाचन चयन वर्ष 2019-2020 के लिए प्राप्त नहीं हुआ है। यदि 31 अक्टूबर तक सारे विभाग अधियाचन दे देते हैं तो 10 नवंबर के बाद रिजल्ट जारी हो सकता है। वहीं, अधियाचन मिलने पर भर्ती में पदों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। पद बढ़ने से अधिक अभ्यर्थियों का चयन होगा।

chat bot
आपका साथी