UP Panchayat Chunav 2021: प्रयागराज में ग्राम पंचायत सदस्‍यों की 839 सीटों पर 12 जून को होगा मतदान

UP Panchayat Chunav 2021 प्रयागराज में ग्राम पंचायत सदस्यों की 8719 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसके बाद बची 839 सीटों पर चुनाव के लिए 510 बूथों पर व्यवस्थाएं की जा रही है। यहां पर चुनाव 12 जून को कराया जाएगा और परिणाम 14 जून को आएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 01:33 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 01:33 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: प्रयागराज में ग्राम पंचायत सदस्‍यों की 839 सीटों पर 12 जून को होगा मतदान
प्रयागराज में ग्राम पंचायत सदस्‍यों के लिए 12 जून को मतदान होगा। रिजल्‍ट 14 जून को आएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी पंचायत चुनाव के तहत ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव हो रहा है। इसके तहत प्रयागराज में सोमवार को नाम वापसी हुई। नाम वापसी होने पर सदस्य की 8719 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। जबकि बाकी बची 839 सीटों पर 12 जून को चुनाव कराया जाएगा।

पंचायत सदस्य की 9558 सीटों पर नहीं हुआ था नामांकन

अप्रैल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मई में इसके परिणाम आने के बाद प्रयागराज में तीन प्रधानों का निधन हो गया था। इसलिए प्रधान की तीन सीटें खाली हो गई थीं। इसके अलावा अप्रैल में चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्य की 19820 सीटों में से 9558 सीटों पर किसी ने नामांकन ही नहीं कराया था। इसलिए यह सीटें भी खाली रह गई थीं।

पंचायत सदस्‍यों की खाली सीटों पर 12 जून को होगा मतदान

इन सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार को नामांकन कराया गया। जबकि सदस्यों की 8719 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसके बाद बची 839 सीटों पर चुनाव के लिए 510 बूथों पर व्यवस्थाएं की जा रही है। यहां पर चुनाव 12 जून को कराया जाएगा और परिणाम 14 जून को आएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा

सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सैदाबाद ब्लाक में सदस्य की सभी खाली सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसलिए वहां चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फूलपुर के सात वार्ड से नाम वापसी, 67 वार्ड सदस्यों के लिए होगा मतदान

गत माह हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विकास खंड फूलपुर के 251 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन न किये जाने से रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव के क्रम में रविवार को नामांकन हुआ। सोमवार को नाम वापसी के दौरान सात वार्ड के संभावित उम्मीदवारों के द्वारा अपने पर्चे वापस ले लेने से अब 251 वार्डों में से 181 ग्राम पंचायत वार्ड के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैैं। अब विभिन्न ग्राम पंचायतों के 67 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 12 जून को संबंधित गांवों में मतदान होगा। उसहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर गुलाब चंद्र पांडेय ने बताया कि अब विकास खंड के कुतुबपुर मेें 11 वार्ड, परसाडीह में 11 वार्ड सहित कुल 67 गांवों चुनाव कराया जाएगा।

होलागढ़ के 64 वार्डों में होगा चुनाव

विकास खंड के 15 गांव एवं 64 वार्ड में चुनाव होगा। बाकी अन्य सभी वार्डों में निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य का चयन किया गया। होलागढ़ एडीओ कोआपरेटिव बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर, ऊंचडीह, मसनी, राजापुर चौबारा, सिंगढ, निगदिलपुर , होलागढ़ समेत अन्य गांव शामिल हैं, जहां चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी