UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच आज व कल, जानें- नामवापसी की अंतिम तारीख

UP Panchayat Chunav 2021 जिला पंचायत कार्यालय में सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच के लिए एडीएम नजूल ने शेड्यूल तय किया है। दो दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में 84 पदों के सापेक्ष कुल 1620 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। सोमवार की सुबह से इनकी जांच शुरू हो गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:49 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 01:23 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच आज व कल, जानें- नामवापसी की अंतिम तारीख
जिला पंचायत कार्यालय और ब्लाक कार्यालय में आज नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। कल भी प्रक्रिया होगी।

प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रविवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आज यानी सोमवार और कल मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो दिन नामांकन पत्रों की जांच के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। दो दिन में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद सात अप्रैल को नाम वापसी होगी।

एडीएम नजूल ने शेड्यूल तय किया

जिला पंचायत कार्यालय में सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच के लिए एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने शेड्यूल तय कर दिया है। दो दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में 84 पदों के सापेक्ष कुल 1620 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। अब सोमवार की सुबह से इनकी जांच शुरू हो गई है।

जानें आज के नामांकन पत्रों की जांच का समय

- सुबह आठ बजे से एक घंटे में वार्ड एक, 13, 25, 37, 49, 61 और 73

- नौ बजे से वार्ड दो, 14, 26, 38, 50, 62, 74

- दस बजे से वार्ड तीन, 15, 27, 39, 51, 63, 75

- 11 बजे से वार्ड चार, 14, 28, 40, 52, 64 और 76

- 12 बजे से वार्ड पांच, 17, 29, 41, 53, 65, 77

- एक बजे से वार्ड छह, 18, 30, 42, 54, 66 और 78

कल 6 अप्रैल के नामांकन पत्रों की जांच का यह होगा समय

- सुबह आठ बजे से वार्ड सात, 19, 31, 43, 55, 67, 79

- नौ बजे से वार्ड आठ, 20, 32, 44, 56, 68 और 80

- दस बजे से वार्ड नौ, 21, 33, 45, 57, 69, 81

- 11 बजे से वार्ड 10, 22, 34, 46, 58, 70, 82

- 12 बजे से वार्ड 11, 23, 35, 47, 59, 71, 83

- एक बजे से वार्ड 12, 24, 36, 48, 60, 72 और 84

नामांकन में गड़बड़ी मिली तो होंगे खारिज

इस दौरान जिनके नामांकन में गड़बड़ी होगी, वह खारिज कर दिए जाएंगे। ऐसे ही 23 विकास खंडों में भी पर्चे की जांच होगी।

chat bot
आपका साथी