यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रयागराज में कलेक्ट्रेट और तहसील सदर परिसर में होगा नामांकन

प्रयागराज जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान मतदान होगा। इसके लिए पहली से आठ फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन के लिए तैयारी चल रही है। उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि डीएम कोर्ट में फूलपुर के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र मिलेगा

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 11:12 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 11:12 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रयागराज में कलेक्ट्रेट और तहसील सदर परिसर में होगा नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहली फरवरी से शुरू हो जाएगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहली फरवरी से शुरू हो जाएगी। नामांकन के लिए जिला प्रशासन से तैयारी चल रही है। 12 विधानसभाओं के लिए कलेक्ट्रेट और तहसील सदर परिसर में नामांकन कराया जाएगा। नामांकन स्थल चयनित होने के साथ ही वहां की रंगाई और पुताई भी कर दी गई है। जल्द ही बैरीकेडिंग शुरू हो जाएगी।

प्रयागराज जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान मतदान होगा। इसके लिए पहली से आठ फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन के लिए तैयारी चल रही है। उप निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि डीएम कोर्ट में फूलपुर के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र मिलेगा और पर्चा भरा जाएगा। ऐसे ही एडीएम प्रशासन की कोर्ट में सोरांव, एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट में प्रतापपुर, सीआरओ की कोर्ट में हंडिया, एडीएम सप्लाई की कोर्ट में मेजा, एसीएम तृतीय की कोर्ट में फाफामऊ, एसीएम प्रथम की कोर्ट में करछना, सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में कोरांव, एसडीएम सदर की कोर्ट में शहर पश्चिमी, अपर एसडीएम की कोर्ट में शहर उत्तरी, एडीएम द्वितीय की कोर्ट में शहर दक्षिणी और नायब तहसीलदार की कोर्ट में बारा के प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इन कमरों की सफाई और पुताई कर दी गई है।

बूथों में दुरुस्त की जा रही है बिजली व्यवस्था

प्रयागराज : विधानसभा चुनाव के लिए जिले भर के सभी बूथों पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। कई बूथों का जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार खत्री और उप निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय निरीक्षण करके व्यवस्था दुरुस्त करवा चुके हैं। इनके अलावा विधानसभा स्तर पर तैनात किए गए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। उनका पहले चरण का निरीक्षण पूरा हाे चुका है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि 140 बूथों पर बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है। इसलिए उसे दुरुस्त कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी