UP Board Result- 2020 10th and 12th: पश्चिम से निकला पढ़ाई का सूरज, पूरब फिसड्डी

UP Board Result- 2020 10th and 12th एजूकेशन हब कहा जाने वाला प्रयागराज व अन्य जिले रिजल्ट के प्रदर्शन में अच्छा नहीं कर सके हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 12:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 12:05 PM (IST)
UP Board Result- 2020 10th and 12th: पश्चिम से निकला पढ़ाई का सूरज, पूरब फिसड्डी
UP Board Result- 2020 10th and 12th: पश्चिम से निकला पढ़ाई का सूरज, पूरब फिसड्डी

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 2020 में पढ़ाई का सूरज इस बार पश्चिम से निकला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों ने सफलता की सीढिय़ां चढ़ीं हैं, जबकि पूरब के जिले निचले पायदान पर हैं। अहम यह भी है कि बुंदेलखंड का महोबा इंटर के रिजल्ट में शिखर पर है, वहीं हाईस्कूल में अमरोहा ने बाजी मारी है। शामली जिला दोनों परिणामों में दूसरे स्थान पर बना है। एजूकेशन हब कहा जाने वाला प्रयागराज व अन्य जिले रिजल्ट के प्रदर्शन में अच्छा नहीं कर सके हैं।

हाईस्कूल की परीक्षा में अमरोहा जिला 93.01 फीसद अंकों के साथ सबसे ऊपर है। शामली 92.20 फीसद के साथ दूसरे, कानपुर नगर 91.64 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहा। गाजियाबाद 91.62 फीसद अंकों के साथ चौथे और मुजफ्फर नगर 91.10 फीसद अंकों के साथ पांचवां स्थान पा सका है। मेरठ को छठें स्थान पर बरकरार है, हापुड़ सातवें, मुरादाबाद आठवें, लखनऊ नौवें और सहारनपुर 10वें स्थान पर है।

इंटर की परीक्षा में 89.24 कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ महोबा सूबे में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर शामली 88.03, तीसरे पर अमरोहा 82.32, चौथे पर फतेहपुर 86.59 और पांचवें स्थान पर बस्ती 86.52 आया है। इसके बाद कानपुर नगर छठें, मेरठ सातवें, हापुड़ आठवें, चित्रकूट नौवें और ललितपुर दसवें स्थान है।

पांच जिले निचले स्थान पर

हाईस्कूल

1-देवरिया, 76.37 फीसद (71 वां स्थान)

2-बलिया, 75.67 फीसद (72 वां स्थान)

3-बहराइच, 75.24 फीसद (73 वां स्थान)

4-मीरजापुर, 74.84 फीसदी (74 वां स्थान)

5-चंदौली, 73.85 फीसदी (75 वां स्थान)

इंटरमीडिएट

1-देवरिया, 61.14 फीसद (71वां स्थान)

2-कौशांबी, 58.94 फीसद (72वां स्थान)

3-बलिया, 57.57 फीसद (73वां स्थान)

4-गाजीपुर, 56.43 फीसद (74वां स्थान)

5-अलीगढ़, 56.39 फीसदी (75वां स्थान)।

परीक्षा एक नजर में

हाईस्कूल

-30,24,480 पंजीकृत परीक्षार्थी

30,02,290 संस्थागत व 22190 व्यक्तिगत।

-27,72,656 परीक्षा में शामिल हुए

27,53,185 संस्थागत व 19471 व्यक्तिगत।

-23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 22,97,140 संस्थागत व 12662 व्यक्तिगत।

-11,90,888 बालक व 11,18,914 बालिकाएं उत्तीर्ण।

-पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या 168107 कम रही।

-परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.24 की वृद्धि हुई।

-बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.22 की वृद्धि हुई।

-बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.31 की वृद्धि हुई।

-संस्थागत बालक परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.19 की वृद्धि रही।

-संस्थागत बालिका परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.32 की वृद्धि रही।

-व्यक्तिगत बालक परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

-व्यक्तिगत बालिका परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.76 की वृद्धि हुई।

विद्यालय का ब्योरा

-शासकीय विद्यालय- 2306।

-अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय-4528।

-निजी विद्यालय-20,539।

इंटरमीडिएट 

-25,86,339 पंजीकृत परीक्षार्थी

25,18,324 संस्थागत व 68,015 व्यक्तिगत।

-24,84,479 परीक्षा में शामिल हुए।

24,22,978 संस्थागत व 61,501 व्यक्तिगत।

-18,54,099 उत्तीर्ण हुए। इसमें 18,08414 संस्थागत व 45,685 व्यक्तिगत।

-9,59,223 बालक व 8,94876 बालिकाएं उत्तीर्ण।

-पिछले वर्ष की तुलना में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 16,830 कम हुई।

-संपूर्ण परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में इस वर्ष 4.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

-बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.48 की वृद्धि हुई।

-बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत 0.05 की कमी आयी है।

-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 1.94 की वृद्धि हुई।

-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 0.03 की कमी आयी।

-तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 1.38 की कमी आयी है।

विद्यालयों का ब्योरा

- शासकीय- 785।

- अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय-4077।

- निजी विद्यालय-12,482।

- पिछले वर्ष की तुलना में 571 परीक्षा केंद्र घटे।  

chat bot
आपका साथी