UP Board Result 2019 : इंटर में लखनऊ और हाईस्कूल में मुजफ्फरनगर सबसे आगे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में रैंक के अनुसार पश्चिमी उप्र के जिलों का दबदबा 2019 में भी बना रहा तो इंटरमीडिएट परीक्षा में अन्य कई जिलों ने टॉप-10 में स्थान बना लिया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 08:55 AM (IST)
UP Board Result 2019 : इंटर में लखनऊ और हाईस्कूल में मुजफ्फरनगर सबसे आगे
UP Board Result 2019 : इंटर में लखनऊ और हाईस्कूल में मुजफ्फरनगर सबसे आगे

प्रयागराज, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में रैंक के अनुसार पश्चिमी उप्र के जिलों का दबदबा 2019 में भी बना रहा तो इंटरमीडिएट परीक्षा में अन्य कई जिलों ने टॉप-10 में स्थान बना लिया। लेकिन, शिक्षा के गढ़ कहे जाने वाले प्रयागराज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका। प्रयागराज की यह स्थिति इसलिए भी शर्मनाक है, क्योंकि यहां माध्यमिक शिक्षा परिषद का मुख्यालय भी है। सूबे की राजधानी लखनऊ ने जरूर कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के हिसाब से इंटरमीडिएट परीक्षा में सूबे में सर्वोच्च तथा हाईस्कूल की परीक्षा में तीसरा स्थान पाया।

हाईस्कूल की परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिला 91.80 फीसद अंकों के साथ सबसे ऊपर है। शामली 91.42 फीसदी के साथ दूसरे, लखनऊ 91.26 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहा। गौतमबुद्ध नगर 91.06 फीसद अंकों के साथ चौथे और कानपुर नगर 90.57 फीसद अंकों के साथ पांचवां स्थान पा सका है। मेरठ को छठां, अमरोहा सातवें, गाजियाबाद आठवें, हापुड़ नौवें और सहारनपुर 10वें स्थान पर है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89.28 कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लखनऊ सूबे में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर शामली (88.78), तीसरे पर गाजियाबाद (87.23), चौथे पर अमरोहा (87.11) और पांचवें स्थान पर सीतापुर (85.77) आया है। इसके बाद चित्रकूट, फतेहपुर, महोबा, लखीमपुर खीरी, और सहारनपुर आदि हैं। प्रयागराज हाईस्कूल परीक्षा में सूबे में 62वें और इंटरमीडिएट में 61वें स्थान पर है।

पांच जिले जो निचले स्थान पर

हाईस्कूल बांदा, 69.60 फीसद (71वां) जौनपुर, 69.22 फीसद (72वां) चंदौली, 68.79 फीसद (73वां) सोनभद्र, 67.97 फीसद (74वां) मीरजापुर, 67.64 फीसद (75वां)

इंटरमीडिएट जौनपुर, 55.08 फीसद (71वां) अलीगढ़, 53.85 फीसद (72वां) देवरिया, 52.27 फीसद (73वां) चंदौली, 51.58 फीसद (74वां) हाथरस, 48.62 फीसद (75वां)  

chat bot
आपका साथी