रानी मंडी में 22 लाख के लूटकांड में दो संदिग्‍धों से हो रही है पूछताछ Prayagraj News

चीनी का व्यवसाय करने वाले कृष्ण कुमार केसरवानी कई दिन से घर में एकत्र 22 लाख रुपये लेकर गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे जानसेनगंज स्थित बैंक में जमा करने के लिए निकले थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 07:51 AM (IST)
रानी मंडी में 22 लाख के लूटकांड में दो संदिग्‍धों से हो रही है पूछताछ Prayagraj News
रानी मंडी में 22 लाख के लूटकांड में दो संदिग्‍धों से हो रही है पूछताछ Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। रानी मंडी में पिछले दिनों चीनी कारोबारी से दिनदहाड़े 22 लाख रुपये लूट के मामले में अब तक पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। अधिकारियों का दावा है कि वे वारदात करने वाले लुटेरों के करीब पहुंच गए हैं, बस पकडऩा बाकी है।

बाइक सवार बदमाशों ने व्‍यापारी से लूटे थे रुपये

चीनी का व्यवसाय करने वाले कृष्ण कुमार केसरवानी कई दिन से घर में एकत्र 22 लाख रुपये लेकर गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे जानसेनगंज स्थित बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। वह घर से कुछ ही कदम जा सके थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया। कट्टे की मुठिया से वारकर उनके हाथ से नगदी भरा बैग छीना और भाग गए। इस आपाधापी में एक लुटेरे का तमंचा और कारतूस गिर गए। पुलिस ने शुरुआती छानबीन में ही भांप लिया कि इस वारदात के पीछे कृष्ण कुमार के बेहद करीबी का हाथ है जिसने लुटेरों को बैंक में पैसे जमा करने के दिन और वक्त की सटीक जानकारी दी। मोबाइल सर्विलांस से सुराग मिलने पर क्राइम ब्रांच दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों की कारोबारी के करीबी बताए जा रहे हैं। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं। इस लूटकांड का जल्द ही पर्दाफाश किया जा सकता है।

बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पर्स

बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हिंदू हॉस्टल के पास पूनम श्रीवास्तव का पर्स लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद उनके बेटे मुक्ति ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पूनम अपने बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं, तभी रास्ते में घटना हुई। पर्स में दो हजार रुपये व अन्य सामान था। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

प्रयाग स्टेशन पर छात्रा से छेड़खानी

प्रयाग स्टेशन पर एक छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा गोरखपुर की रहने वाली है। यहां किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर घटना हुई है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी