सिक्स लेन पुल के लिए दो सौ एकड़ जमीन चिह्नित Prayagraj News

गंगा पर मंजूर फाफामऊ सिक्स लेन पुल बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। फाफामऊ ब्रिज पर लगने वाले जाम से भी लोगों को सहुलियत मिल जाएगी।

By Edited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 02:08 PM (IST)
सिक्स लेन पुल के लिए दो सौ एकड़ जमीन चिह्नित Prayagraj News
सिक्स लेन पुल के लिए दो सौ एकड़ जमीन चिह्नित Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। गंगा पर मंजूर फाफामऊ सिक्स लेन पुल के लिए लगभग दो सौ एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही इसका अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सदर तथा सोरांव तहसील के नौ गांवों की जमीन अधिग्रहीत करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।

एक्स्ट्रा डोज ब्रिज का निर्माण इसी साल शुरू कराने की कवायद शुरू
केंद्र और प्रदेश की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल इस एक्स्ट्रा डोज ब्रिज का निर्माण इसी साल शुरू कराने के लिए कोशिश तेज कर दी गई हैं। तीन वर्ष में इसे बनाए जाने का लक्ष्य है। इसलिए सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव 2022 के पहले इस पुल से आवागमन शुरू करा दिया जाए।

पुल के लिए यहां की जाएगी जमीन अधिग्रहीत
सदर तहसील के मेंहदौरी कछार, म्योराबाद, असदुल्ला पुर नकौली कछा, बेली कछार व बेली उपरहार तथा सोरांव तहसील के मोरहू कछार, मोरहू उपरहार, मलाक हरहर उपरहार, बेला कछार फाफामऊ की जमीन अधिग्रहीत की जानी है। काश्तकारों को नोटिस भेजकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना दिया जाएगा।

शहर के करीब सात सौ मकान आएंगे जद में
फाफामऊ के पास मलाक हरहर से शहर के स्टेनली रोड तक प्रस्तावित सिक्स लेन पुल के निर्माण को लेकर शहर में स्थित विभिन्न मोहल्लों के लगभग सात सौ मकान भी जद में आएंगे, जिन्हें ध्वस्त कराया जाएगा। इन मकानों के मालिकों को नोटिस भेज दिया गया है। पुल के बन जाने से शहर तथा गंगापार की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। लगभग 10 किमी लंबे इस सिक्स लेन पुल के लिए सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दे दी है।

खास बातें
- यह एक्स्ट्रा डोज पुल प्रदेश का एकमात्र होगा, जो केबल व बाक्स पर बनेगा।
- 10 किमी लंबा होगा फाफामऊ में एक्स्ट्रा डोज ब्रिज
- 02 हजार करोड़ रुपये के बजट को मिल चुकी है मंजूरी
- 04 सौ से ज्यादा किसानों की जमीन की जाएगी अधिग्रहीत
- 02 तहसीलों के नौ गांवों की जमीन पुल के लिए ली जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी