बहरिया में ट्विटर पर आत्महत्या की धमकी, पुलिस कर रही जांच

ट्विटर पर आत्महत्या की धमकी देने से लूट का मामला एक बार फिर गरम हो गया है। अभियुक्त के ट्वीट से पुलिस कर्मियों में खलबली मची तो जांच करने के लिए एसपी गंगापार बहरिया थाने पहुंच गए। उन्होंने परिवार को जांच कराने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 09:36 PM (IST)
बहरिया में ट्विटर पर आत्महत्या की धमकी, पुलिस कर रही जांच
बहरिया में ट्विटर पर आत्महत्या की धमकी, पुलिस कर रही जांच

संसू, बहरिया : ट्विटर पर आत्महत्या की धमकी देने से लूट का मामला एक बार फिर गरम हो गया है। अभियुक्त के ट्वीट से पुलिस कर्मियों में खलबली मची तो जांच करने के लिए एसपी गंगापार बहरिया थाने पहुंच गए। उन्होंने परिवार को जांच कराने का आश्वासन दिया है। दरअसल, बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठारी गांव में नहर की पुलिया के पास एक दंपती से 30 हजार रुपये की लूट हुई थी। उस घटना में पुलिस ने आकाश शुक्ल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आकाश इस वक्त जेल से बाहर है। बुधवार सुबह आकाश ने पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगा। पुलिस ने उसे लूट के आरोप में फर्जी फंसाकर करियर बर्बाद कर दिया। इससे जानकारी होने पर पुलिसकर्मी परेशान हो गए। कुछ घंटे बाद एसपी गंगापार धवल जायसवाल और सीओ फूलपुर बहरिया थाने पहुंचे। वहां आकाश शुक्ल और उसके परिवार वालों से बात करके समझाया। साथ ही जांच का आश्वासन दिया। एसपी गंगापार का कहना है कि पीड़ित ने आकाश की पहचान की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई थी।

chat bot
आपका साथी