दिसंबर से मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर सवारी गाडि़यां नहीं होंगी लेट, जानें कारण Prayagraj News

15 दिसंबर तक चुर्क से सिंगरौली तक रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण हो जाएगा। माल गाडिय़ाें का दबाव कम होने के कारण मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर यात्री ट्रेनें विलंबित नहीं होंगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 10:02 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 08:00 PM (IST)
दिसंबर से मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर सवारी गाडि़यां नहीं होंगी लेट, जानें कारण Prayagraj News
दिसंबर से मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर सवारी गाडि़यां नहीं होंगी लेट, जानें कारण Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने चुनार से चुर्क तक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर दिया है। चुर्क से चोपन, चोपन से सिंगरौली तक विद्युतीकरण हो रहा है। 15 दिसंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा। उसके पश्चात धनबाद से आने वाली कोयले की माल गाडिय़ों का दबाव मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर कम हो जाएगा। माल गाडिय़ां धनबाद से चोपन होकर सीधे इलाहाबाद जंक्शन पर आ जाएंगी। इससे मुगलसराय से इलाहाबाद जंक्शन के बीच सवारी गाडिय़ा लेट नहीं होंगी।

चुनार से लेकर चुर्क तक 80 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण का काम पूरा

रेलवे कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ट्रेनों के संचालन के खर्च को कम करने के लिए तेजी से रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर रहा है। इसी क्रम में चुनार से लेकर चुर्क तक 80 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस रूट पर विद्युत इंजन दौड़ाने के लिए अनुमति भी दे चुके हैं। अभी चुर्क से चोपन, चोपन से सिंगरौली, मेहदिया तक का विद्युतीकरण का काम चल रहा है। 15 दिसंबर तक 89 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण भी हो जाएगा।

धनबाद से मालगाडिय़ों को मुगलसराय होकर नहीं आना पड़ेगा

विद्युतीकरण के बाद धनबाद से आने वाली माल गाडिय़ों को मुगलसराय होकर नहीं आना पड़ेगा। माल गाडिय़ां धनबाद से चोपन होकर सीधे इलाहाबाद आ जाएंगे। इससे मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर कोयले वाली माल गाडिय़ों की संख्या कम हो जाएगी। ट्रेनों का परिचालन सुधर जाएगा। माल गाडिय़ों का दबाव अधिक होने के कारण मुगलसराय से लेकर इलाहाबाद जंक्शन तक सवारी गाडिय़ां अक्सर लेट होती हैं। रेलवे इलाहाबाद जंक्शन से मुगलसराय तक तीसरी लाइन बिछाने जा रहा है, लेकिन उसमें काफी समय लगेगा।

बोले रेलवे के अधिकारी

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एसके मिश्र का कहना है कि चुर्क-चोपन रूट का विद्युतीकरण होने से इस रूट पर विद्युत इंजन दौडऩे लगेगा। इससे धनबाद से आने वाली माल गाडिय़ों का दबाव मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर कम हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी