Kumbh mela 2019 : शहर से मेले तक भीषण जाम, ट्रैफिक प्लान हुआ फेल

रविवार को शहर से लेकर कुंभ मेला जाने वाले मार्गों पर भीषण जाम लगा रहा। ट्रैफिक व्‍यवस्‍था फेल हुई तो आइजी, एसएसपी व पैरामिलिट्री फोर्स को सड़क पर उतरना पड़ा। इमरजेंसी प्‍लान लागू हुआ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:25 PM (IST)
Kumbh mela 2019 : शहर से मेले तक भीषण जाम, ट्रैफिक प्लान हुआ फेल
Kumbh mela 2019 : शहर से मेले तक भीषण जाम, ट्रैफिक प्लान हुआ फेल

प्रयागराज : शहर से लेकर कुंभ मेले तक भीषण जाम। श्रद्धालु, राहगीर से लेकर हर कोई परेशान। रविवार को लगे जाम ने एक बार फिर एक जनवरी की याद दिला दी। संगम की ओर जाने वाले स्नानार्थियों की भीड़ का दबाव बढ़ा तो ट्रैफिक प्लान फेल हो गया। कई स्थानों पर एंबुलेंस फंस गईं। हालात बिगड़े तो आइजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी नितिन तिवारी को भी व्यवस्था बनाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। शाम छह बजे के बाद स्थिति कुछ ठीक हुई, लेकिन परेशानी बनी रही। जाम को हटाने में ट्रैफिक और पुलिस अधिकारियों के ठंड में भी पसीने छूट गए।

वीकेंड में हजारों की भीड़ और वाहनों से पटा मेला क्षेत्र

वीकेंड के कारण हजारों श्रद्धालु रविवार सुबह ही मेला क्षेत्र में अपने वाहनों से पहुंच गए थे। मेला क्षेत्र के भीतर की पार्किंग दोपहर 12 बजे तक भर गई। इसके बाद भी पास वाले और वीआइपी वाहन मेले में प्रवेश करते रहे। देखते ही देखते मेला क्षेत्र में जाम लग गया। इस पर मेले में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया तो शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ ही देर में हर्षवर्धन चौराहा, अलोपीबाग, जीटी जवाहर रोड, बक्शी बांध, नागवासुकि, दारागंज, मिंटो पार्क आदि इलाके में भीषण जाम लग गया। पुलिसकर्मी वहां जाम हटवा पाते तब तक सीएमपी डिग्री कॉलेज, पार्वती हॉस्पिटल, बालसन चौराहा, इंडियन प्रेस और मेडिकल चौराहा भी भीषण जाम की जद में आ गए।

मरीज को ले जा रही एंबुलेंस फंसी

मधवापुर सब्जी मंडी, गीता निकेतन मंदिर समेत कई स्थानों पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गईं। ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी गई। इस पर आइजी मोहित अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा, इंस्पेक्टर कर्नलगंज के साथ बालसन चौराहे पर मोर्चा संभाला तो एसएसपी नितिन तिवारी ने एसपी ट्रैफिक के साथ जीटी जवाहर पर। आनन-फानन में जरूरी मार्गों पर बैरीकेडिंग लगाकर रूट डायवर्जन किया गया। इसके बाद वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाने की व्यवस्था की गई। तब जाकर लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन शाम को जब मेला क्षेत्र से वाहन लौटने लगे तो फिर स्थिति बिगड़ गई।

मेले में लागू हुआ इमरजेंसी प्लान

दोपहर बाद मेले में पैदल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो अफरा-तफरी मच गई। एडिशनल एसपी ट्रैफिक ओपी सिंह ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने और कुछ मार्गों को वन-वे किए जाने के बाद जाम से निजात मिल सकी व तमाम शहरवासी संगम से शाम को घर लौट सके।

फाफामऊ, नैनी, झूंसी में भी जाम 

फाफामऊ, नैनी और झूंसी इलाके में लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की कतार बढ़ते ही शाम को दूसरी पार्किंग भी खोल दी गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचना पड़ा। नैनी में लेप्रोसी चौराहा, पुराने यमुना पुल पर भी भीषण जाम लगा रहा जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

चौराहों पर तैनात की पैरामिलिट्री 

जाम हटवा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुछ लोग धौंस दिखाकर जबरन संगम की ओर अपने वाहन ले जा रहे थे जिससे स्थिति बिगड़ रही थी। तब लगभग सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया। इसके बाद शहर से मेले की ओर जाने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया गया।

chat bot
आपका साथी