खोद दी गई पूरी सड़क, आवागमन ठप

जासं, इलाहाबाद : शहर में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के बेतरतीब कार्यो से लोगों को बहुत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 10:56 PM (IST)
खोद दी गई पूरी सड़क, आवागमन ठप
खोद दी गई पूरी सड़क, आवागमन ठप

जासं, इलाहाबाद : शहर में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के बेतरतीब कार्यो से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। बक्शी बांध से लेकर अल्लापुर पुलिस चौकी तक पूरी 80 फीट रोड सीवर लाइन बिछाने के लिए खोद दी गई है। इससे करीब 300 मीटर तक लोगों का आना-जाना ठप हो गया है। बाघंबरी गद्दी, शिवाजी नगर, आनंद अखाड़ा रोड पर जगह-जगह खोदाई कर दी गई है। आनंद अखाड़ा रोड की मिट्टी बलुई होने से वह कट भी रही है। इससे वहां हादसे की भी आशंका बनी हुई है। गहरी खोदाई होने से मकान बैठने का भी अंदेशा हो गया है। लोगों की शिकायत पर पूर्व पार्षद विनय मिश्र ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के क्षेत्रीय अभियंता को मिट्टी कटने की जानकारी दी तो लोहे के बड़े-बड़े बाक्स लाकर लगवा दिए गए, ताकि कटान न होने पाए। शहर के अन्य हिस्सों में भी समस्या बनी हुई है। जानसेनगंज चौराहा पर गहरी खोदाई से कई बार जाम लगा।

तिलक नगर में तोड़ दिया बिजली का पोल: तिलक नगर में शनिवार रात एक बिजली के पोल में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे पोल टूट गया। इससे भी दुर्घटना की संभावना बनी है।

chat bot
आपका साथी