Top Prayagraj News of the day, 08 December 2020 : भारत बंद : सपाइयों ने बुंदेलखंड स्पेशल ट्रेन रोकी, किया प्रदर्शन

भारत बंद के दौरान सपाइयों ने बुंदेलखंड ट्रेन प्रयाराज में रोकी। वहीं माघ मेला में जमीन व सुविधा के लिए प्रशासन पर धर्माचार्यों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत बंद के दौरान सपा नेता व विधायक उज्जवल रमण समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 06:51 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 08 December 2020 : भारत बंद : सपाइयों ने बुंदेलखंड स्पेशल ट्रेन रोकी, किया प्रदर्शन
भारत बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रयागराज, जेएनएन। नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड स्‍पेशल ट्रेन को प्रयाग जंक्‍शन पर मंगलवार को रोका। इस दौरान प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वहीं माघ मेला में दंडी स्वामीनगर, आचार्यनगर, खाकचौक के महात्मा प्रशासन पर अधिक जमीन व टेंट, शौचालय, गद्दा, रजाई आदि सुविधाएं देने का दबाव बना रहे हैं। इसी क्रम में भारत बंद के आह्वान के समर्थन में सपा नेता व करछना के विधायक उज्जवल रमण सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जगह-जगह से गिरफ्तार किया गया।

भारत बंद : सपाइयों ने बुंदेलखंड स्पेशल ट्रेन रोकी, किया प्रदर्शन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानी मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रयागराज में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध कर रहे हैं। इस क्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह प्रयाग जंक्‍शन पर बुंदेलखंड स्‍पेशल ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रयाग जंक्शन में रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर ग्वालियर से मडुवाडीह जाने वाली बुंदेलखंड स्पेशल ट्रेन को रोक दिया। 01107 ग्वालियर से मंडुवाडीह बुंदेलखंड स्पेशल मंगलवार को सुबह प्रयागराज से प्रयाग जंक्शन आ रही थी। रास्ते में आउटर पर 07:32 बजे ट्रेन को प्रदर्शनकारियों नेे रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में जमीन व सुविधा को लेकर बढ़ी तकरार

संतों में माघ मेला क्षेत्र में अधिक जमीन व सुविधा पाने के लिए जंग छिड़ी है। दंडी स्वामीनगर, आचार्यनगर, खाकचौक के महात्मा प्रशासन पर अधिक जमीन व टेंट, शौचालय, गद्दा, रजाई, नल, मेज, कुर्सी जैसी सुविधाएं देने का दबाव बना रहे हैं। इनके साथ तीर्थपुरोहित भी पहले की अपेक्षा अधिक सुविधा की मांग कर रहे हैं। अपना पक्ष भारी दिखाने के लिए धर्माचार्य एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी व पत्राचार कर रहे हैं। इससे मेला शुरू होने से पहले माहौल गर्म हो गया है।

विधायक उज्जवल रमण सिंह समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

किसानों के भारत बंद के आह्वान के समर्थन में मंगलवार को निकले समाजवादी पार्टी के करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जगह-जगह से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को पुलिस लाइन लाया गया है। ग्रामीण इलाकों में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को संबंधित थाने में रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस लाइन पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुराने यमुना पुल के पास से शहर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन के लिए दाखिल हो रहे करछना के विधायक उज्जवल रमण सिंह को रोककर पुलिस ने कार्यकर्ताओं संग गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी