Top Prayagraj News of the day, 11 November 2020 : प्रयागराज में सड़क हादसों में दो की मौत, हंडिया में दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने किया रास्‍ताजाम

प्रयागराज में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हंडिया हादसे नाराज लोगों ने रास्‍ताजाम किया है। घर में छिपी है प्रयागराज में इंस्‍पेक्‍टर के बेटे को गोली मारने की वजह बहन के मोबाइल की कॉल डिटेल खोलेगी राज। कैट के क्‍लर्क ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 05:58 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 November 2020 :  प्रयागराज में सड़क हादसों में दो की मौत, हंडिया में दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने किया रास्‍ताजाम
प्रयागराज में अलग अलग हादसे में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। जिले के सरायममरेज थानाक्षेत्र के मसाढ़ी गांव में बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे तेज रफतार ने बाइक ने साइकिल में टक्‍कर मार दिया। वहीं, नैनी में इंस्‍पेक्‍टर की नाबालिग बेटी ने अपने ही भाई को तीन गोली मारी है। भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। जबकि, जिले में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के क्लर्क भोलानाथ भट्टाचार्य (48) ने फांसी लगाकर जान दे दी। घरवालों ने उन्‍हें फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।

प्रयागराज में सड़क हादसों में दो की मौत, हंडिया में दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने किया रास्‍ताजाम

जिले के सरायममरेज थानाक्षेत्र के मसाढ़ी गांव में बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे तेज रफतार ने बाइक ने साइकिल में टक्‍कर मार दिया। टक्‍कर से साइकिल सवार युवक छिटक कर दूर गिरा और लहूलुहान हो गया। हादसे के बाद बाइक चालक भाग निकला। हादसे के बाद आसपास के लोग भागकर पहुंचे। हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत से नाराज घरवाले और आसपास के लोगों ने शव हंडिया-सोरांव राजमार्ग पर रखकर चक्‍काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। अफसरों के आश्‍वासन के बाद चक्‍काजाम खुला।

घर में छिपी है प्रयागराज में इंस्‍पेक्‍टर के बेटे को गोली मारने की वजह, बहन के मोबाइल की कॉल डिटेल खोलेगी राज

नैनी में इंस्‍पेक्‍टर की नाबालिग बेटी ने अपने ही भाई को तीन गोली मारी है। भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच में जुटी नैनी पुलिस को पहले तो इंस्‍पेक्‍टर की बेटी ने गुमराह का प्रयास किया लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई। और भाई को गोली मारने की बात कुबूल कर ली। हालांकि उसने ऐसा कदम क्‍यों उठाया। इसकी वजह स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी नैनी सुशील दुबे ने बताया कि वजह घर में ही छिपी है। अभी आरोपित लड़की कुछ सही बता नहीं रही है। भाई-बहन के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है।

प्रयागराज में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के क्‍लर्क ने फांसी लगाकर दी जान

जिले में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के क्लर्क भोलानाथ भट्टाचार्य (48) ने फांसी लगाकर जान दे दी। घरवालों ने उन्‍हें फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हो सका है।धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी राजरूपपुर मोहल्ले में भोलानाथ अपनी पत्नी मीनाक्षी और दो बच्चों के साथ रहते थे। मंगलवार रात सभी लोग खाना खाने के बाद मकान की छत पर सोने के लिए चले गए। सुबह पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने देखा भोलानाथ छत पर नहीं थे।

chat bot
आपका साथी