Top Prayagraj News of the day, 11 October 2020 : पीएम मोदी ने की ऑनलाइन प्रापर्टी कार्ड की घोषणा, 16 ग्रामीणों को मिली घरौनी

पीएम मोदी ने ऑनलाइन स्‍वामित्‍व पत्र देने की घोषणा की। इस दौरान प्रयागराज में बारा तहसील में ग्रामीणों को घरौनी बांटी गई। साथ ही पीएम मोदी को ऑनलाइन लोगों ने सुना भी। अमिताभ बच्‍चन का जन्‍मदिन प्रयागराज और प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। गोली से एक महिला जख्‍मी हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 07:45 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 October 2020 : पीएम मोदी ने की ऑनलाइन प्रापर्टी कार्ड की घोषणा, 16 ग्रामीणों को मिली घरौनी
घरौनी के साथ प्रयागराज में बारा तहसील के ग्रामीण।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के बारा तहसील में रविवार को पीएम मोदी का लोगों ने ऑनलाइन संबोधन सुना। इस दौरान लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन प्रतापगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव में धूमधाम से मनाया गया। अमिताभ की जन्मभूमि प्रयागराज के लोगों में खासा उत्साह रहा। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में तमंचे से गोली चल गई। जद में आने से एक महिला जख्‍मी हो गई। उसे प्रयागराज के स्‍वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने की ऑनलाइन प्रापर्टी कार्ड की घोषणा, प्रयागराज में 16 को मिली घरौनी

जिले के बारा तहसील बारा के 10 गांवों के 16 लाभार्थियों को रविवार को घरौनी वितरित की गई। बारा तहसील मुख्यालय पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार भारतीय, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसडीएम बारा गौरव रंजन श्रीवास्तव, तहसीलदार डा.विशाल कुमार शर्मा ने लाभार्थियों को घरौनी प्रदान किया। इसके पहले समारोह में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण सुना। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्वामित्व योजना का रविवार को ही शुभारंभ हुआ। जुलाई माह में ही ड्रोन से इसका सर्वे हुआ था। अगले दो दिनों में बारा तहसील के 1430 लाभार्थियों को उनके घर पर घरौनी वितरित की जाएगी। इसके बाद इस योजना के द्वितीय चरण में जिले के 114 गांवों लगभग 10 हजार लभार्थियों को घरौनी वितरित की जाएगी।

अमिताभ बच्‍चन की दीर्घायु को संकटमोचन से स्तुति, जलाए गए 78 दीप

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 78वां जन्मदिन प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया। अमिताभ की जन्मभूमि प्रयागराज के लोगों में खासा उत्साह रहा। कोरोना संक्रमण की तमाम बंदिशों के बीच प्रशंसकों ने भजन-पूजन करके उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, कलाकारों ने अमिताभ के फिल्मी गीतों पर नृत्य करके शुभकामनाएं दी। प्रयागराज सेवा समिति की ओर से बांध स्थित लेटे हनुमानजी के मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। वहीं अमिताभ के पैतृक गांव प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित पैतृक गांव बाबू पट्टी में रविवार को उत्‍साह का माहौल रहा। जन्‍मदिन उल्‍लास व उत्‍साह के साथ मनाया गया।

प्रतापगढ़ में तमंचे से चली गोली, महिला जख्‍मी

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में तमंचे से गोली चल गई। जद में आने से एक महिला जख्‍मी हो गई। उसे प्रयागराज के स्‍वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घर में कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम में शामिल किसी व्‍यक्ति ने फायर किया था। फिलहाल अभी तक थाने में किसी ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी