Top Prayagraj News of the day, 11 September 2020 : Action on Mafia :अतीक के करीबी हमजा की संपत्ति पर चला बुल्डोजर

अतीक के करीबी हमजा की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर। रयागराज में पूर्व ब्‍लाक प्रमुख की संपत्तियों को कुर्क। हर वर्ष की तरह जनवरी 2021 में भी प्रयागराज में मेला का आयोजन होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 10:27 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 September 2020 : Action on Mafia :अतीक के करीबी हमजा की संपत्ति पर चला बुल्डोजर
Top Prayagraj News of the day, 11 September 2020 : Action on Mafia :अतीक के करीबी हमजा की संपत्ति पर चला बुल्डोजर

प्रयागराज, जेएनएन। जिले के मेंहदौरी कॉलोनी में शुक्रवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने राजकीय आस्थान की करीब डेढ़ से 2 बीघे जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कराए जाने की कार्रवाई शुरू की। वहीं, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा पर भी पुलिस व प्रशासन की सख्‍ती बढ़ी है। दिलीप की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर में भी नैनी में कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई।जबकि, माघ मास में संगम तीरे कल्पवास की परंपरा नहीं टूटेगी। हर वर्ष की तरह जनवरी 2021 में भी प्रयागराज में मेला का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आश्वासन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।

 

Action on Mafia :अतीक के करीबी हमजा की संपत्ति पर चला बुल्डोजर

जिले के मेंहदौरी कॉलोनी में शुक्रवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने राजकीय आस्थान की करीब डेढ़ से 2 बीघे जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कराए जाने की कार्रवाई शुरू की। इस जमीन पर बाउंड्री घेरकर अंदर छोटे छोटे हिस्से में निर्माण कराए गए थे, लेकिन दरवाजे आदि नहीं लगाए गए थे। करोड़ों रुपये की संपत्ति को भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करके भविष्य में लोगों को बेचे जाने की तैयारी थी।

Action on Mafia : प्रयागराज में पूर्व ब्‍लाक प्रमुख की संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है, भारी फोर्स मौजूद

पुलिस ने अतीक अहमद के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख व माफिया दिलीप मिश्रा के खिलाफ के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रयागराज में चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा पर भी पुलिस व प्रशासन की सख्‍ती बढ़ी है। दिलीप की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर में भी नैनी में कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। उनकी टिकुरी और देवरख में स्थित संपत्ति ( खेत) को सील करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। राजस्व की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है। 

Magh Mela 2021 : संगम तट पर जनवरी 2021 में होगा माघ मेले का आयोजन

माघ मास में संगम तीरे कल्पवास की परंपरा नहीं टूटेगी। हर वर्ष की तरह जनवरी 2021 में भी प्रयागराज में मेला का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आश्वासन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के नेतृत्व में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मठ बाघंबरी गद्दी में बीते दिनों हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में पास हुए प्रस्ताव की कापी मुख्यमंत्री को दी गई।

chat bot
आपका साथी