Top Prayagraj News of the day, 09 September 2020 : Murder in Prayagraj : प्रयागराज के मांडा में वृद्ध किसान की हत्‍या, सिर व मुंह पर चोट का मिला निशान

प्रयागराज के मांडा में बुजुर्ग की हत्‍या। प्रतापगढ में सब्‍जी विक्रेता को गोली मारी। पूर्व सांसद अतीक अहमद की तीन और सं‍पत्तियों की कुर्की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 09:26 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 09 September 2020 : Murder in Prayagraj : प्रयागराज के मांडा में वृद्ध किसान की हत्‍या, सिर व मुंह पर चोट का मिला निशान
Top Prayagraj News of the day, 09 September 2020 : Murder in Prayagraj : प्रयागराज के मांडा में वृद्ध किसान की हत्‍या, सिर व मुंह पर चोट का मिला निशान

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में मांडा थाना क्षेत्र में मंलवार की रात में हत्‍या कर दी गई। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह घर के बाहर सो रहे थे। वहीं, प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई। संयोग ही था कि गोली पैर में छूते हुए निकल गई। जबकि, पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए। कार्रवाई कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट भी मांगी।

प्रयागराज के मांडा में वृद्ध किसान की हत्‍या, सिर व मुंह पर चोट का मिला निशान

प्रयागराज में मांडा थाना क्षेत्र में मंलवार की रात में हत्‍या कर दी गई। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह घर के बाहर सो रहे थे। सुबह लाश ग्रामीणों ने देखी तो सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर वारदात स्‍थल का निरीक्षण किया। किसान के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे। इस संबंध में किसान के पुत्र ने अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मांडा थाना क्षेत्र के भरारी गांव में शोभनाथ यादव 72 पुत्र स्वर्गीय खेतई यादव किसान थे।

प्रतापगढ़ में युवक को बदमाशों ने गोली मारी, जान तो बच गई पर जख्‍मी हो गया

प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंंद हैं। आए दिन कोई न कोई वारदात को अपराधी अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अब मानधाता थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई। संयोग ही था कि गोली पैर में छूते हुए निकल गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह अभी नहीं पता चला कि गोली किसने और क्‍यों मारी है। मानधाता थाना क्षेत्र के हरखपुर निवासी रामकिशोर वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र अजेष वर्मा सब्‍जी की दुकान लगाता है। उसकी कौली का पुरवा में सब्जी की दुकान है।

पूर्व सांसद Atiq Ahmed की प्रयागराज में तीन और संपत्ति पर भी कुर्की की कार्रवाई शुरू

पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए। कार्रवाई कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट भी मांगी। आदेश के अनुपालन में बुधवार को ही फूलपुर की राजस्व टीम और पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए कटका पहुंच गई। यहां कोल्ड स्टोरेज की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें आलू रखी थी, जिसे निकलवाया जा रहा है। यहां जिन किसानों की आलू जमा थी, वह भी पहुंच गए हैं। झूंसी के कटका में तीन जमीनों को अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित किया गया था। उसी एक जमीन पर कोल्ड स्टोर है।

chat bot
आपका साथी