Top Prayagraj News of the day, 23 June 2020 : Coronavirus : IPS Officer सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत छह की रिपोर्ट निगेटिव, कोविड अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज

पूर्व एसएसपी समेत छह लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। आपत्तिजनक पोस्‍ट वायरल करने वाला दारोगा लाइन हाजिर हुआ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 07:36 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 23 June 2020 : Coronavirus : IPS Officer सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत छह की रिपोर्ट निगेटिव, कोविड अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज
Top Prayagraj News of the day, 23 June 2020 : Coronavirus : IPS Officer सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत छह की रिपोर्ट निगेटिव, कोविड अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में पूर्व एसएसपी समेत छह लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता न मिलने से हताश छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जबकि, पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस का बड़बोलापन कम नहीं हो रहा है। ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दारोगा हरिभजन गौतम को लाइनहाजिर किया गया है।

Coronavirus : IPS Officer सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत छह की रिपोर्ट निगेटिव, अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज

प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में पूर्व एसएसपी समेत छह लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उन्‍हें कोविड अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया जा रहा है। पिछले सप्‍ताह बुधवार को पूर्व एसएसपी की कोरोना वायरस संक्र‍मण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

Suicide by Frustration : प्रतापगढ़ में प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाई, एयरफोर्स की परीक्षाओं में असफल होने पर आत्‍मघाती कदम उठाया

वह प्रतियोगी छात्र था। सफलता उसे नहीं मिल रही थी। इससे वह निराश हो गया था। इस कदर निराश था कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। फांसी के फंदे पर झूल कर उसने अपनी जान दे दी। यह घटना पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ की है। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कलहा टिकरिया बुजुर्ग गांव निवासी 19 वर्षीय आशीष पटेल पुत्र जगदीश बहादुर पटेल प्रयागराज में रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा था। बताते हैं कि उसे बीते दो वर्षों से असफलता ही हाथ लग रही थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में वह अपने घर चला आया लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला दारोगा पर कार्रवाई, लाइन हाजिर

पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस का बड़बोलापन कम नहीं हो रहा है। ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दारोगा हरिभजन गौतम को लाइनहाजिर किया गया है। उधर बखेड़ा खड़ा होने पर जेठवारा थाने के वाटसएप ग्रुप से भी उसे रिमूव कर दिया गया। लालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा हरिभजन का विवादों से पुराना नाता है। हाल ही में जेठवारा थाने में तैनात रहने के दौरान अमर्यादित आचरण से पुलिस की किरकिरी कराया था। इस पर उसे लाइनहाजिर कर दिया गया। 15 दिन बाद उसे बहाल करके लालगंज थाने में तैनात किया गया।

chat bot
आपका साथी